/newsnation/media/media_files/2025/01/05/QOHuSj8vHezbw8yLhakr.jpg)
Virat Kohli
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जब तक मैदान पर रहते हैं, तब तक कैमरे की नजर उन्हीं पर रहती है. अब सिडनी से विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई फैंस उन्हें बू कर रहे थे, लेकिन विराट इसपर शांत कहां रहने वाले थे, उन्होंने क्राउड को ऐसा रिएक्शन दिया की उनकी बोलती ही बंद हो गई.
Virat Kohli का वीडियो वायरल
सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के मैदान छोड़ने के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. विराट काफी एक्सप्रेसिव खिलाड़ी हैं और वह क्राउड को हमेशा चियर करते हैं. लेकिन अब सिडनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है की कोहली मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के 'सैंडपेपर विवाद' का मजाक उड़ाते हुए नजर आए. जी हां, विराट सैंडपेपर एक्ट की नकल कर ऑस्ट्र्रेलियाई दर्शकों को चिढ़ाते हुए दिखे.
"What is that about?"#AUSvINDpic.twitter.com/HwNZXhKW1S
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2025
जब स्टीव स्मिथ आउट हुए तो दर्शकों ने Virat Kohli को हूटिंग करना शुरू कर दिया जिसके बाद विराट ने इसका जवाब सैंडपेपर एक्ट की नकल करके दिया. कोहली उसी तरह से एक्ट करते दिखे जो साल 2018 में कैमरून बैनक्रॉफ्ट करते दिखे थे.
बुमराह पर भी लगाए सैंडपेपर छुपाने के आरोप
जसप्रीत बुमराह पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस जूते में सैंडपेपर छुपाने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, हम आपको बता दें की ये आरोप सरासर गलत है. चूंकि, जूते से गिरने वाली चीज सैंडपेपर की तरह दिख जरूर रही थी, लेकिन वो एक फिंगर कैप थी.
"What is that about?"#AUSvINDpic.twitter.com/HwNZXhKW1S
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2025
इसे अक्सर फील्डर अपनी उंगली को इंजरी से बचाने के लिए पहनते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान बुमराह ने भी वही किया. जब वो गेंदबाजी से फील्डिंग पर जा रहे थे तब उन्होंने अपने जूते से फिंगर कैप को निकाला.
विराट हमेशा देते हैं रिएक्शन
विराट कोहली सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि मैदान पर अपने रिएक्शंस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी विराट को उसी तरह फैंस को चियर करते देखा गया है. हालांकि, बता दें, इस सीरीज में पर्थ टेस्ट में आए शतक के अलावा विराट के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं निकली है.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जूते में सैंडपेपर छुपाकर लाए जसप्रीत बुमराह? जानें क्या है मामले की सच्चाई
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: ऑनलाइन हुआ प्यार फिर रचाई शादी, ऐसी है चहल और धनश्री की लव स्टोरी