Pat Cummins: भारत को सिडनी टेस्ट में हारकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हराकर पैट कमिंस ने सम्मानित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती, जो पिछले 10 सालों से भारत के पास थी. इस उपलब्धि को हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान काफी खुश हैं. तो आइए आपको बताते हैं ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान कमिंस ने क्या-क्या कहा.
BGT ट्रॉफी जीतकर खुश हैं Pat Cummins
ऑस्ट्रेलिया का इंतजार खत्म हुआ और 10 साल बाद टीम इंडिया को हराकर उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा जमाया है. यकीनन ये एक और बड़ी उपलब्धि है जो पैट कमिंस ने हासिल की है.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान Pat Cummins ने कहा, 'इसपर भरोसा करना मुश्किल है. हममें से कुछ लोगों ने ये ट्रॉफी नहीं जीती थी. हम इस सीरीज में अपनी स्ट्रैटजी पर खरे उतरे. हमने एक्टिव रहने की कोशिश की, आखिरकार काम किया. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हम पर्थ में अपना बेस्ट नहीं दे पाए थे. हमने एक-दूसरे के साथ खेलने के एक्सपीरियंस को काफी इंज्वॉय किया. मुझे इन लोगों के साथ खेलना अच्छा लगता है. ये टीम बेहतरीन है.'
हमारे अहम खिलाड़ियों ने दिखाया इंटेंट
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में कमाल का खेल दिखाया पर्थ टेस्ट हारने के बाद उन्होंने मजबूती से वापसी की और भारत को धूल चटाई.
कमिंस ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'ऐसी टीम का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है. हमने जो हासिल किया है, उस पर वास्तव में गर्व है. एक टीम का होना हमेशा अच्छा लगता है. इस सीरीज में तीन डेब्यू करने वाले खिलाड़ी भी टीम में फिट हो गए. उन्होंने अलग-अलग समय में योगदान दिया. मैंने जिस तरह से खेला, उससे काफी खुश हूं.इस सीरीज में मेरे पास एक नया खिलाड़ी था. ये बड़ी सीरीज हैं जिनके लिए आप तैयारी करते हैं. कुछ ऐसे पल जब हमारे मुख्य खिलाड़ियों ने दृढ़ता दिखाई.'
बुमराह और रोहित को कहा शुक्रिया
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी थैंक्यू कहा और फैंस को भी सराहा.
उन्होंने कहा, 'भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत है. हमारे खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. यह मेरी सबसे फेवरेट टेस्ट सीरीजों में से एक होगी. रोहित और जसप्रीत को शुक्रिया. फैंस ने सीरीज को यादगार बना दिया. हर जगह बेहतरीन क्राउड था. MCG ने कमाल कर दिया. सिडनी में 3 दिनों में सारे टिकट बिक गए. यह इस बात को दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं. हर किसी को गुलाबी रंग में खेलते हुए और एक अद्भुत कारण का जश्न मनाते हुए देखना साल की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है.'
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: मेरे पास सैंडपेपर नहीं है, विराट कोहली ने सिडनी में की ऑस्ट्रेलियाई फैंस की बोलती बंद
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथ से छीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी में चटाई धूल