QR Code स्‍कैन कर PM Modi ने ल‍िया नमो भारत ट्रेन का ट‍िकट, यूं क‍िया साह‍िबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक का सफर

आज से नमो भारत ट्रेन का द‍िल्‍ली से मेरठ कम पैसे और कम समय में पहुंचने का सपना पूरा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

आज से नमो भारत ट्रेन का द‍िल्‍ली से मेरठ कम पैसे और कम समय में पहुंचने का सपना पूरा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
PM Narendra Modi to undertake a ride in Namo Bharat Train

क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर PM Modi ने ल‍िया नमो भारत ट्रेन का ट‍िकट, यूं क‍िया साह‍िबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक का सफर Photograph: (Social media )

द‍िल्‍ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों की कम समय में सफर का सपना पूरा करने के ल‍िए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को शुभारंभ क‍िया. मोदी एक आम यात्री की तरह साहिबाबाद RRTS स्टेशन पर पहुंचे और ट‍िकट व‍िंडो पर जाकर क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर पेमेंट क‍िया.  उसके बाद ट‍िकट लेकर नमो भारत ट्रेन में न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन के ल‍िए सफर शुरू क‍िया. 

Advertisment

दरअसल, आज से नमो भारत ट्रेन का द‍िल्‍ली से मेरठ कम पैसे और कम समय में पहुंचने का सपना पूरा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की. उसके बाद साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर क‍िया. 

ये भी पढ़ें: UPI से भुगतान लेने वालों की बढ़ी मुसीबतें, GST ड‍िपार्टमेंट का UP में चलने वाला है हंटर

कम क‍िराये में अच्‍छा सफर  

खास बात यह है कि नमो भारत ट्रेन में यात्रियों को आनंद विहार से मेरठ तक का किराया लगभग उतना ही देना होगा, जितना बस में अभी देना होता है. नमो भारत ट्रेन की स्टैंडर्ड क्लास में सफर के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ तक किराया 130 रुपये है. आनंद विहार से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट ही लगेंगे. वहीं, न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट ही लगेंगे, बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी. 

समय की होगी बचत 

अभी तक आनंद विहार से दिल्ली-मेरठ हाईवे के रास्ते बस से मेरठ तक जाने में एक घंटे से अधिक समय और 120 रुपये किराया है. आनंद विहार से नमो भारत ट्रेन की प्रीमियम क्लास में मेरठ तक सफर करने के लिए यात्रियों को 195 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दिल्ली से मेरठ की दिशा में न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये व प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह गन्ना उगाने वाले किसानों के लिए आई खुशखबरी, सस्ते में मिलेंगी आधुनिक मशीनें, GPS-ड्रोन की देंगे ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे तेज 'नमो भारत ट्रेन' अब द‍िल्‍ली से मेरठ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

 

PM modi Delhi News UP News national news up news in hindi hindi National News In Hindi up news in hindi Delhi news in hindi namo bharat train Prime Minister Narendra Modi Flag Off Namo Bharat Train national news hindi news up news hindi Delhi news latest delhi top News # National News
      
Advertisment