भारत की सबसे तेज 'नमो भारत ट्रेन' अब द‍िल्‍ली से मेरठ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

भारत की सबसे तेज ट्रेन में सफर करने का रोमांच अब म‍िलने ही वाला है. रविवार शाम 5 बजे से शुरू होने वाली नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए शुरू हो जाएंगी. नमो भारत कॉर‍िडोर का 55 किलोमीटर तक का ह‍िस्‍सा चालू हो जाएगा.

भारत की सबसे तेज ट्रेन में सफर करने का रोमांच अब म‍िलने ही वाला है. रविवार शाम 5 बजे से शुरू होने वाली नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए शुरू हो जाएंगी. नमो भारत कॉर‍िडोर का 55 किलोमीटर तक का ह‍िस्‍सा चालू हो जाएगा.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
delhi to meerut namo bharat corridor

भारत की सबसे तेज नमो भारत ट्रेन के शुरू होने की आ गई डेट Photograph: (social media )

भारत की सबसे तेज ट्रेन में सफर करने का रोमांच अब म‍िलने ही वाला है. रविवार शाम 5 बजे से शुरू होने वाली नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए शुरू हो जाएंगी. दिल्ली से मेरठ जाने वाले न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का सफर तय कर पाएंगे जिसमें स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये देने होंगे. 

Advertisment

पीएम मोदी आज रविवार को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के लिए नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा पहले से ही चल रहा है. अब आज से नमो भारत कॉर‍िडोर का 55 किलोमीटर तक का ह‍िस्‍सा चालू हो जाएगा ज‍िसमें 11 स्‍टेशन होंगे.

Read More: Bihar के दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, आरोपी को करने गई थी अरेस्ट, हथियार छीनने की भी हुई कोशिश

82.15 किलोमीटर लंबा होगा दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82.15 किलोमीटर लंबा है. दिल्ली के हिस्से में 14 किलोमीटर तो यूपी के हिस्से में करीब 68 किलोमीटर है. मौजूदा समय में दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर आनंद विहार, न्यू अशोक नगर और सराय काले खां मेट्रो स्टेशन से जुड़ा हुआ है. नया सेक्शन शुरू होने के बाद शाम पांच बजे से 15 मिनट के अंतराल पर नमो भारत ट्रेन जनता के लिए उपलब्ध होगी. 

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

न्यू अशोक नगर से मेरठ तक लगेंगे सिर्फ 40 मिनट 

आनंद विहार से मेरठ तक 35 मिनट व न्यू अशोक नगर से मेरठ तक 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली से मेरठ की दिशा में न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये व प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है.नमो भारत स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें जहां भी संभव हो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन जैसे मौजूदा सार्वजनिक परिवहन के साधनों से इंटरकनेक्ट क‍िया जा सके. 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today namo bharat train Prime Minister Narendra Modi Flag Off Namo Bharat Train matlab ki baatutility news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment