Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

EPFO, UPI, Farmers loan, Ration Card और फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपॉज‍िट के न‍ियमों में बड़ा बदलाव सामने आया है. 31 दिसंबर 2024 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले राशन कार्ड 1 जनवरी 2025 से रद्द हो रहे हैं.

EPFO, UPI, Farmers loan, Ration Card और फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपॉज‍िट के न‍ियमों में बड़ा बदलाव सामने आया है. 31 दिसंबर 2024 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले राशन कार्ड 1 जनवरी 2025 से रद्द हो रहे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
These rules have changed from January 1 will affect the public

1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ेगा असर Photograph: (social media )

नया साल आज से लग गया है और आज से कई न‍ियमों में बदलाव भी हो गया है. EPFO, UPI, Farmers loan, Ration Card और फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपॉज‍िट के न‍ियमों में बड़ा बदलाव सामने आया है.   

Advertisment

EPFO ने पेंशनभोगियों को यह सुव‍िधा दी है क‍ि वह अपनी पेंशन देश के क‍िसी भी बैंक से न‍िकाल सकते हैं. इतना ही नहीं, इसके ल‍िए कोई एक्‍स्‍ट्रा वेर‍िफ‍िकेशन की जरूरत भी नहीं है. इस सुव‍िधा से उन पेंशनभोग‍ियों को बड़ी राहत म‍िली है ज‍िनका काम करने वाला शहर अक्‍सर बदलता रहता था. 

फीचर फोन यूजर्स कर सकते हैं 10 हजार रुपये का तक का भुगतान

UPI 123Pay सेवा के तहत अब फीचर फोन यूजर्स 10 हजार रुपये का भुगतान कर सकते हैं. इससे पहले यह ल‍िमिट 5 हजार रुपये थी. आज के समय में जब ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन की तादाद बढ़ी है तो फ‍िर इस न‍ियम में बदलाव की जरूरत महसूस हुई और आज से बदलाव लागू भी हो गया.  

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! अब गुजरे जमाने की बात हुई No Detention Policy, सरकार ने नए नियम किये लागू

बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन

1 जनवरी 2025 से किसानों को अब बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है. पहले किसानों को लोन की सीमा 1.60 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 2 लाख रुपये हो गई है. रिजर्व बैंक ने हाल ही में इस बदलाव की घोषणा की थी और आज से इसे लागू भी कर द‍िया गया. 

आपका राशन कार्ड भी रद्द न हो गया हो

सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दी थी. 31 दिसंबर 2024 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले राशन कार्ड 1 जनवरी 2025 से रद्द हो रहे हैं. ऐसे में आप चेक कर लें क‍ि कहीं आपका राशन कार्ड भी रद्द न हो गया हो. 

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव

आरबीआई ने NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव कर द‍िए हैं जो 1 जनवरी 2025 से लागू हो गए हैं. यह नए न‍ियम आपकी डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करेंगे. 

 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News Latest Utility News latest utility news today New Year Utilities Utilities news utility breking news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni EPFO Change Rule
      
Advertisment