/newsnation/media/media_files/2024/12/31/C2kApnym2K3R782r8ZvK.png)
Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्स...यूपी के इस जिले में बेरोजगारों के लिए बंपर मौका Photograph: (social media )
यूपी में बेरोजगारों के लिए बंपर भर्ती का मौका निकला है. यूपी के मेरठ जिले में हो रहे रोजगार मेले में भर्ती प्रक्रिया मंगलवार को हो रही है. मेले में कई पोस्टों के लिए इंटरव्यू होने हैं. यह मेला मेरठ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आज हो रहा है. आज के मेले में आठवीं पास को भी बुलाया गया है और उनके लिए भी नौकरी हैं जो ग्रेजुएट भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
रोजगार मेले में करीब 300 नौकरियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन 15 कंपनियां इंटरव्यू ले रही हैं. सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को कंपनियां 12 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये प्रति माह तक की सैलरी ऑफर कर रही हैं. आवेदकों की सुविधा के लिए ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है. लोगों का इंटरेस्ट भी इसमें बना हुआ है.
इस तरह हो रहा है इंटरव्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेवायोजन विभाग के मेरठ मंडल के एक अफसर ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक युवाओं को काम मिल सके. इसी बात को ध्यान में रखकर रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. रोजगार मेले में 8 कंपनियां ऑफलाइन इंटरव्यू ले रही हैं तो वहीं, 7 कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू ले रही हैं. इन कंपनियों को पहले से ही आवेदकों की जानकारी भेजी जा रही है. ऑनस्पॉट भी रजिस्ट्रेशन होंगे और कैंडिडेट मौके पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! अब गुजरे जमाने की बात हुई No Detention Policy, सरकार ने नए नियम किये लागू
इन सेक्टर में हैं जॉब्स ही जॉब्स
इन नौकरियों के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं क्लास रखी गई है.ग्रेजुएट और आईटीआई पास कैंडिडेट भी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.आपकी जितनी योग्यता होगी, उस हिसाब से कंपनी ऑफर करेगी. रोजगार मेले में पैकेजिंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, बीमा सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर की कंपनियां भी इंटरव्यू ले रही हैं.