Trains Delay Today: ठंड और कोहरे के चलते रेल सेवा प्रभावित, कई घंटे की देरी से चल रही दर्जनों ट्रेन

Trains Delay Today: उत्तर भारत में आज भी घना कोहरा बना हुआ है. जिसके चलते दिल्ली आने वाली और दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Trains Delay Today: उत्तर भारत में आज भी घना कोहरा बना हुआ है. जिसके चलते दिल्ली आने वाली और दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
train delayed today due to fog

कोहरे से थमे ट्रेनों के पहिए Photograph: (Social Media)

Trains Delay Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. इसके साथ ही घना कोहरा भी मैदानी इलाकों में परेशानी बढ़ा रहा है. ठंड और घने कोहरे के चलते आज भी रेलवे की सेवाएं प्रभावित हो रही है. पिछले तीन से उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. रविवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें भी देरी से रवाना हुईं. इस दौरान यात्री ठंड से कांपते नजर आए.

कोहरे के चलते देरी से दिल्ली पहुंची ये ट्रेनें

Advertisment

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते दृष्यता काफी कम हो गई है. जिसका असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है. न सिर्फ दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं बल्कि राजधानी पहुंचने वाली भी कई ट्रेनें घंटों की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं. इन ट्रेनें में कुछ प्रमुख गाड़ियां हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, शताब्दी, वंदे भारत और काठगोदाम एक्सप्रेस शामिल हैं. इनके अलावा शनिवार रात और रविवार सुबह अलग-अलग रेलवे मंडल में घना कोहरा छाया देखा गया. जिससे वीआईपी और सुपरफास्ट ट्रेनों पर भी काफी असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश की आशंका

कई घंटों की देरी से गंतव्य तक पहुंची ये ट्रेनें

इसके साथ ही कई ट्रेनों कई-कई घंटों की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची. इनमें गोरखधाम एक्सप्रेस 14 घंटे लेट, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, 13 घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची. इनके अलावा परबिया एक्सप्रेस 10 घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 8 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 6 घंटे, नई दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 6 घंटे, अयोध्या-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे, लखनऊ मेल सवा दो घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्टेशन पहुंची. वहीं शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को 4.30 घंटे की देरी से लखनऊ से रवाना हुई. वहीं नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची.

ये भी पढ़ें: Bastar Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर फिर हुई मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

ये ट्रेनें भी चल रही लेट

वहीं आज जो ट्रेनें लेट चल रही हैं उनमें गोरखधाम एक्सप्रेस 14 घंटे, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 13 घंटे, परबिया एक्सप्रेस 10 घंटे,  चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 8 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 6 घंटे, नई दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत 6 घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 6 घंटे, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथ से छीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी में चटाई धूल

Indian Railway Trains Delayed Today Trains Delayed dense fog Delhi Dense Fog india weather
Advertisment