Weather Today: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश की आशंका

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है. इस बीच कोहरे ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है.

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है. इस बीच कोहरे ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Winter update in North India

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी Photograph: (Social Media)

Weather Today: उत्तर भारत इनदिनों कोहरे और ठंड की मार झेल रहा है. जिसके चलते सड़क से लेकर हवाई यातायात तक ठप हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी की सिलसिला जारी है. जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. पहाड़ों पर मौजूद पश्चिमी विक्षोभ को बीच और एक विक्षोभ दस्तक देने वाला है. ये विक्षोभ 10 जनवरी तक आ सकती है. जिसका असर उत्तर भारत में 14 जनवरी तक जारी रहेगा. तब सूर्य की दिशा भी उत्तरायण हो रही होगी.

Advertisment

ठंड, कोहरा और बारिश बढ़ाएगा परेशानी

मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में भी ठंड कम नहीं होगी. इस दौरान 7-10 जनवरी के बीच उत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है. जिससे न्यूनतम तापमान गिरेगा देखने को मिलेगी. उसके बाद ठंड का कहर और बढ़ेगा. बता दें कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र पंजाब से सटे पाकिस्तान में बनने वाला है.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़, भभूति लेने एक दूसरे को कुचलते हुए उमड़ पड़े लोग

जबकि दूसरा निम्न दबाव छत्तीसगढ़ में बना हुआ है. वहीं तीसरा बंगाल की खाड़ी और चौथा अरब सागर में बन रहा है. जिसके चलते नमी युक्त हवाएं देश के दोनों हिस्सों से आगे बढ़ने वाली है. जिससे मैदानी इलाकें घिर जाएंगे. इसके असर से बारिश, कोहरा और ठंड और तेज होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, गाजियाबाद में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, एडवाइजरी जारी

श्रीनगर में तीन दशक बाद सबसे कम तापमान

इस बीच जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पिछले तीन दशक में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यही नहीं 8 जनवरी से शीतलहर के चलते इसमें और गिरावट देखने को मिलेगी. इसके बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में  ठंड का कहर और बढ़ेगा. जबकि इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जूते में सैंडपेपर छुपाकर लाए जसप्रीत बुमराह? जानें क्या है मामले की सच्चाई

घने कोहरे की चपेट में बिहार और झारखंड

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बाद बिहार और झारखंड भी घने कोहरे की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं इस महीने आने वाला दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी अभी अफगानिस्तान में बना हुआ है. जिसके आने से पहाड़ों पर बर्फबारी और तेज हो जाएगी.  साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में भी जहां-तहां बारिश होने लगेगी. 

Weather Today Weather Forecast Weather Update imd Rain alert snowfall dense fog coldwave
      
Advertisment