बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़, भभूति लेने एक दूसरे को कुचलते हुए उमड़ पड़े लोग

बागेश्वर धाम महाराज एक सत्संग के लिए आए हुए थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाई. उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं को कहा कि आप सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा. आप तमाम लोग एक-एक करके आए पहले महिला आएंगे उसके बाद पुरुष आएंगे... 

बागेश्वर धाम महाराज एक सत्संग के लिए आए हुए थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाई. उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं को कहा कि आप सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा. आप तमाम लोग एक-एक करके आए पहले महिला आएंगे उसके बाद पुरुष आएंगे... 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
bageshwar dham

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़, भभूति लेने एक दूसरे को कुचलते हुए उमड़ पड़े लोग Photograph: (social media )

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज शन‍िवार को भिवंडी के मानकोली नाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में एक कार्यक्रम में आए हुए थे. इस कार्यक्रम के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को कहा कि मैं सभी को भभूति दूंगा, एक-एक करके पहले महिलाएं आएं, उसके बाद पुरुष आएं... लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी उमर पड़ी क‍ि एक के पीछे एक लोग चढ़कर भभूत‍ि लेने लगे ज‍िससे भगदड़ मच गई.

Advertisment

बागेश्वर धाम महाराज एक सत्संग के लिए आए हुए थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाई. उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं को कहा कि आप सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा. आप तमाम लोग एक-एक करके आए पहले महिला आएंगे उसके बाद पुरुष आएंगे... 

 बाबा से भभूति लेने के लिए उमड़ी भीड़ 

सभी महिलाओं ने पहले लाइन में लगाया और उसके पीछे पुरुषों ने लाइन लगाई. बाबा से भभूति लेने के लिए लेकिन देखते ही देखते भीड़ एक साथ इतनी उमर पड़ी क‍ि कंट्रोल के बाहर हो गई. सभी लोग पहले भभूति पाने के लिए आगे बढ़ रहे थे. लेकिन इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग एक के ऊपर एक चढ़ने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. 

महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत

वीडियो में आप देख सकते कि कैसे आसपास खड़े बाउंसरों ने लोगों को खींचकर बाहर निकाला और स्टेज पर बैठा दिया. इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन लोगों को एक साइड में बैठा दिया गया.

स्टेज से उठकर चले गए धीरेंद्र शास्त्री

जब धीरेंद्र शास्त्री ने देखा की भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई तो वह अपने स्टेज से उठकर चले गए और इसके बाद लोग और एक के पीछे एक स्टेज पर चढ़ने लगे. इस वजह से वहां पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने बढ़ाने का प्रयास किया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. 

Read More: बिहार में गजब हो गया, ज्वॉइनिंग लेटर मिलते ही रिटायर हो गई टीचर, जानें क्या है पूरा कारण

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi mumbai Acharya Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham Maharashtra News Update Stampede Bageshwar Baba Baba Bageshwar Dham Baba Bageshwar Dham Sarkar Baba Bageshwar Bihar Program Baba Bageshwar Latest News Baba Bageshwar statement in mumbai state news State News Hindi Bageshwar state News in Hindi Maharashtra News today Baba Bageshwar Tips
      
Advertisment