Bastar Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में फिर हुई मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

Bastar Encounter: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. ऐसी ही एक मुठभेड़ बस्तर में शुक्रवार को शुरू हुई. जिसमें रविवार सुबह तक सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया.

Bastar Encounter: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. ऐसी ही एक मुठभेड़ बस्तर में शुक्रवार को शुरू हुई. जिसमें रविवार सुबह तक सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bastar Naxal Encounter

बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ Photograph: (Social Media)

Bastar Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में शुक्रवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने रविवार को चार नक्सलियों को मार गिराया. हालांकि, नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया. फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है. जिसमें अब तक चार नक्सली मारे जा चुके हैं.

Advertisment

अबुझमाढ़ के जंगलों में हुई मुठभेड़

इस मुठभेड़ के बारे में बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज के जानकारी देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दक्षिण अबुझमाढ़ वन क्षेत्र में संयुक्त नक्सल विरोधी खोज अभियान के दौरान चार नक्सली मारे गए. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कांस्टेबल सन्नू करम भी शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथ से छीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी में चटाई धूल

वहीं आईजी बस्तर ने बताया कि यह ऑपरेशन शुक्रवार को अबुझमाढ़ क्षेत्र में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी टीमों के समन्वय से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा चलाया गया था.

ये भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश की आशंका

मारे गए चार वर्दीधारी नक्सली

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. सुंदरराज ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से एक एके-47 और एसएलआर समेत ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं. बता दें कि इस ऑपरेशन को चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: UPI से भुगतान लेने वालों की बढ़ी मुसीबतें, GST ड‍िपार्टमेंट का UP में चलने वाला है हंटर

इलाके में 2 दिन पहले से शुरू हुआ अभियान

बता दें कि सुरक्षा बलों की टीम ने दो दिन पहले यानी 3 जनवरी  को इलाके में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया था. इस दौरान पुलिस की कई टीमें अबूझमाड़ के जंगलों सर्च अभियान के लिए पहुंची. इसके अगले दिन यानी शनिवार शाम को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. उसके बाद नक्सली रुक-रुक कर गोलीबारी करते रहे. इस दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने चार नक्लियों को मार गिराया. हालांकि एक जवान भी शहीद हो गया.

chhattisgarh-news Chhattisgarh encounter Encounter in Chhattisgarh Naxalite Encounter in Chhattisgarh Naxal Encounter state news state News in Hindi
      
Advertisment