Kushinagar Madani Masjid: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा नगर स्थित मदनी मस्जिद विवाद के बीच एक दुखद घटना सामने आई है. मस्जिद के पक्षकार और हाजी हामिद साहब के बड़े बेटे शाकिर खान की शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर उनके सीने में दर्द उठा जिसके चलते उनकी उन्हें गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां से उन्हें तुरंत लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह चार बजे उनका इंतकाल हो गया. इधर, परिजनों का कहना है कि मदनी मस्जिद पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से शाकिर खान गहरे सदमे में थे. उनके निधन से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ें: Hathras Stampede: न्यायिक आयोग ने दाखिल की हाथरस भगदड़ मामले की रिपोर्ट, भोले बाबा को दी क्लीन चिट- सूत्र
क्या है मदनी मस्जिद मामला
बता दें कि कुशीनगर जिले के नगर पालिका हाटा स्थित 26 साल पुरानी मदनी मस्जिद मामले में प्रशासन ने 9 फरवरी को बुलडोजर एक्शन लिया था. उस दिन सुबह आठ बजे से ही इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई थी. यहां 13 थानों के लगभग 120 से ज्यादा पुलिस जवान सबसे पहले मौके पर पहुंचे. जिले की चार नगर पंचायत व दो नगर पालिकाओं की जेसीबी मशीन के साथ 50 से ज्यादा कर्मचारी मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कारवाई में जुट गए थे.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: परीक्षा में नकल न करवाने पर 2 छात्रों को मारी गोली, एक की मौत, नेशनल हाईवे जाम
आठ घंटे में तोड़े 11 पिलर
इसके अलावा तहसील हाटा के एसडीएम और सीओ कसया के नेतृत्व में कुल 9 मशीनें मदनी मस्जिद को गिराने पहुंच गई थीं. मदनी मस्जिद का दक्षिणी हिस्सा 14 फीट पास नक्शे से भी अधिक बनाया गया था, जो एल आकार में फ्रंट की तरफ भी बढ़ा था. जिसमें मस्जिद की लगभग 11 पिलर अवैध बने थे. टीम ने आठ घंटे के अंदर 11 पिलरों को ध्वस्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक्शन, दो संदिग्ध गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Delhi CM: सीएम रेखा गुप्ता का एक्शन शुरू, राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाएं की खत्म