UP News: दिवाली से पहले 5 लाख छात्रों को CM योगी देंगे गिफ्ट, मिलेगी 126.68 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली से पहले ही 5 लाख छात्रों को गिफ्ट देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 4.83 लाख से अधिक छात्रों के खातों में ₹126.68 करोड़ की छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली से पहले ही 5 लाख छात्रों को गिफ्ट देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 4.83 लाख से अधिक छात्रों के खातों में ₹126.68 करोड़ की छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi scholorship to children

CM Yogi scholorship to children Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाखों छात्रों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में शुक्रवार को एक छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 4.83 लाख से अधिक छात्रों के खातों में ₹126.68 करोड़ की छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे ट्रांसफर करेंगे.

Advertisment

सितंबर माह में ही छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत

प्रदेश सरकार ने पहली बार वित्तीय वर्ष 2025-26 से सितंबर माह में ही छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत की है. पहले चरण में ही ₹62.13 करोड़ की राशि खर्च कर 2.5 लाख से अधिक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को लाभ दिया जा चुका है. अब दूसरे चरण में शुक्रवार को यह धनराशि जारी की जा रही है.

आर्थिक अभाव से न छूटे पढ़ाई

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई न छोड़ दे. उन्होंने कहा कि 'जब प्रदेश का युवा शिक्षित होगा, तभी ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प 2047 पूरा होगा.'

कश्यप ने बताया कि सरकार ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है. अब छात्रवृत्ति सीधे छात्रों के आधार-लिंक बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है, जिससे पूरी व्यवस्था पारदर्शी और तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Action Against Corruption: भ्रष्ट इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई तो गांव वालों ने रखी दावत

शिक्षा के क्षेत्र में लगातार निवेश बढ़ा रही सरकार

मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में निवेश बढ़ा रही है. वर्ष 2016-17 में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का बजट ₹1295 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹3124.45 करोड़ हो गया है. यानी इसमें ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के बजट को भी ₹1092 करोड़ से बढ़ाकर ₹2825 करोड़ कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Diwali Gift: दीपावली से पहले ही इस सरकारी योजना का मिल गया लाभ, सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर

यह भी पढ़ें: CM Yogi On Crime: योगी आदित्यनाथ की उपगद्रवियों को चेतावनी

scholarship CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh up news in hindi state news state News in Hindi
Advertisment