UP Diwali Gift: दीपावली से पहले ही इस सरकारी योजना का मिल गया लाभ, सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर

Sambhal Ujjwala Yojana: यूपी में योगी सरकार की ओर से जनता को दिवाली से पहले ही तोहफा मिल चुका है. यहां इस सरकारी योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं.

Sambhal Ujjwala Yojana: यूपी में योगी सरकार की ओर से जनता को दिवाली से पहले ही तोहफा मिल चुका है. यहां इस सरकारी योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ujjawala Yojana UP

CM Yogi Photograph: (Social)

Diwali Gift: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दीपावली के अवसर पर महिलाओं को एक बड़ा तोहफा मिला है. कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस सिलिंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले की 2,18,989 उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को उनके बैंक खातों में निश्शुल्क रिफिल सब्सिडी की धनराशि अंतरित की गई.

Advertisment

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से प्रति लाभार्थी 324 रुपये तथा राज्य सरकार की ओर से 557.67 रुपये की राशि दी गई, यानी प्रत्येक महिला को कुल 881.67 रुपये की सब्सिडी मिली.

मौके पर ये वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, जिला पंचायत सदस्य डॉ. अनामिका यादव और अवधेश प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू तथा जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया मौजूद रहे.

1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलिंडर सब्सिडी का वितरण

इस मौके पर मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ से 1500 करोड़ रुपये की धनराशि के माध्यम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलिंडर सब्सिडी का वितरण किया है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के जरिए प्रदेश की मातृशक्ति को यह दीपावली उपहार उनके स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है.

10 लाभार्थियों को दिए सब्सिडी के चेक 

कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 10 लाभार्थियों को सब्सिडी के चेक प्रदान किए गए, जबकि कुल 150 लाभार्थी सभागार में उपस्थित रहे. वर्तमान में जनपद में 40 गैस एजेंसियां क्रियाशील हैं, जो सभी ब्लॉकों में लाभार्थियों को रिफिल सुविधा उपलब्ध करा रही हैं. सब्सिडी की राशि सीधे खातों में भेजी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के बिचौलिये की भूमिका समाप्त की जा सके.

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, एआरओ कमलेश मौर्य, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी सतेन्द्र पाल सिंह सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. दीपावली से पहले आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए खुशियों की सौगात साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: UP Government: योगी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा इतना बोनस

यह भी पढ़ें: UP Govt: दिवाली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, जानें पूरी प्रक्रिया

Ujjwala Yojana Diwali Gift CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment