/newsnation/media/media_files/2024/11/23/pfPw8I8kEUaCXuwPfN9V.jpg)
उत्तर प्रदेश की करीब पौने 2 करोड़ महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास होने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फैसला लिया है कि दिवाली के मौके पर राज्य की पात्र महिलाओं को फ्री LPG गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके लिए योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
क्या है यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना?
आपको बता दें कि यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए शुरू की गई है. यूपी सरकार हर साल उज्ज्वला लाभार्थियों को दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर देती है- एक बार दिवाली पर और दूसरी बार होली के मौके पर.
इस साल दिवाली का मुफ्त सिलेंडर अक्टूबर महीने में महिलाओं को मिलेगा. सरकार इसका पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में भेजती है. यानी पहले गैस एजेंसी से सिलेंडर खरीदना होगा और बाद में राशि खाते में वापस आ जाएगी.
ई-केवाईसी कराना है जरूरी
अगर आपका उज्ज्वला कनेक्शन है लेकिन ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है, तो इसे जल्द पूरा कर लें. ये है ई-केवाईसी करने का तरीका:-
1. पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. होम पेज पर ‘e-KYC’ टैब पर क्लिक करें.
3. अपनी गैस कंपनी (जैसे इंडेन, एचपी, भारत गैस) चुनें.
4. वहां दिए गए सेल्फ हेल्प वीडियो देखकर प्रक्रिया पूरी करें.
5. चाहें तो आप निकटतम गैस एजेंसी जाकर भी e-KYC करा सकते हैं.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
इस योजना का फायदा वही महिलाएं उठा सकती हैं जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) से जुड़ी हैं. इसके तहत आवेदन के लिए जरूरी शर्तें हैं:-
महिला की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो.
वह SC/ST, BPL, या अति पिछड़ा वर्ग के परिवार से हो.
अंत्योदय अन्न योजना या प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी भी पात्र हैं.
14 सूत्री गरीबी मानकों में आने वाले परिवार भी इसके हकदार हैं.
उज्ज्वला योजना के फायदे
उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को पूरी तरह मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. इसमें शामिल हैं:-
भरा हुआ LPG सिलेंडर
चूल्हा, रेगुलेटर, गैस पाइप और गैस पासबुक
इसके साथ ही महिलाओं को साल में 9 गैस सिलेंडरों पर प्रति सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी मिलती है. 5 किलो वाले सिलेंडरों पर सब्सिडी वजन के हिसाब से दी जाती है.
कैसे मिलेगा दिवाली पर फ्री सिलेंडर?
1. उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाएं अपने गैस एजेंसी पर जाकर सिलेंडर बुक करें.
2. सिलेंडर लेने के बाद सरकार सब्सिडी की रकम खाते में भेजेगी.
3. दिवाली से पहले अक्टूबर में सभी पात्र महिलाओं को यह लाभ मिल जाएगा.
इस तरह योगी सरकार की यह पहल महिलाओं के लिए दिवाली की खुशियां दोगुनी करने वाली साबित होगी.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार इन छात्रों को दे रही 6000 रुपये, जानें कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
यह भी पढ़ें- UP Govt: दिवाली से पहले ही सीएम योगी ने बुला ली समीक्षा मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश