योगी सरकार इन छात्रों को दे रही 6000 रुपये, जानें कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ

UP Travel Allowance Scheme: योगी सरकार हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक योजना है ट्रैवल अलाउंट योजना. ये स्कीम छात्रों के लिए चलाई जा रही है. जिसके तहत छात्रों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.

UP Travel Allowance Scheme: योगी सरकार हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक योजना है ट्रैवल अलाउंट योजना. ये स्कीम छात्रों के लिए चलाई जा रही है. जिसके तहत छात्रों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Yogi Govt Travel Allownce Scheme

छात्रों के लिए ये खास योजना चला रही योगी सरकार Photograph: (Social Media)

UP Travel Allowance Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है. जिनमें महिलाएं के अलावा पुरुष, बालिकाओं से लेकर छात्र, किसान और कामगार भी शामिल हैं. इन्हीं में से योगी सरकार ने एक योजना छात्रों के लिए शुरू की है जिसका नाम है ट्रैवल अलाउंट स्कीम. इस स्कीम के तहर छात्रों को सालाना 6000 हजार रुपये की राशि दी जाती है. यानी छात्रों को हर महीने 500 रुपये मिलते हैं. लेकिन योजना के तहत एक मुश्त 6000 रुपये की राशि छात्रों के खातों में भेजी जाती है.

Advertisment

इन छात्रों के चलाई जा रही ये योजना

दरअसल, योगी सरकार ने इसी साल जुलाई में बुंदेलखंड और सोनभद्र के 24 हजार छात्रों को ट्रैवल अलाउंस देने की योजना शुरू की. इस योजना के तहत राजकीय विद्यालयों से 5 किमी दूर रहने वाले 9वीं से 12वीं के सभी छात्रों को सरकार सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है. ये राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाती है. इस योजना का लाभ झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र जिलों के छात्रों को मिल रहा है.

इस योजना का उद्देश्य ऐसे छात्रों को राहत देना है जिनका राजकीय माध्यमिक विद्यालय उनके घर से पांच किलोमीटर दूर है. क्योंकि इन इलाकों के हजारों छात्रों को हर दिन घर से काफी दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. इस योजना के तहत पीएम श्री योजना के तहत चयनित 146 राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं भी 6000 हजार रुपये की सालाना धनराशि दी जाती है.

सितंबर में भेजी गई इस योजना की पहली किस्त

बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सरकार हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद कर रही है. यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाती है. इस योजना ने विद्यार्थियों के स्कूल आने-जाने में होने वाले खर्च को कम कर दिया है. इस स्कीम की शुरुआत इसी साल जुलाई से शुरू की गई. जिसकी पहली किस्त छात्रों के खातों में सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दी गई.

ये भी पढ़ें: UP News: ‘मुहम्मद के लिए खून बहाएंगे’, मस्जिद पर लगाए गए विवादित पोस्टर, पुलिस ने संभाली स्थिति

ये भी पढ़ें: UP Govt: दिवाली से पहले ही सीएम योगी ने बुला ली समीक्षा मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

up news in hindi UP Government Scheme up government schemes list Students CM Yogi Yogi Government
Advertisment