CM Yogi On Crime: योगी आदित्यनाथ की उपगद्रवियों को चेतावनी

CM Yogi Warning on Festive Season: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश की सरकार अब दंगाइयों या उपद्रवियों के सामने झुकने वाली नहीं है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

CM Yogi Warning on Festive Season: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश की सरकार अब दंगाइयों या उपद्रवियों के सामने झुकने वाली नहीं है.

CM Yogi Warning on Festive Season: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उपद्रवियों को सख्त चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि प्रदेश में त्योहारों का माहौल बिगाड़ने वालों पर सरकार का डंडा बिना देरी के चलेगा. दिवाली से पहले लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि 'आनंद और उत्सव के इन दिनों में अगर किसी ने रंग में भंग डालने की कोशिश की, तो समझ लीजिए उसकी जगह जेल में तय है.'

Advertisment

उपद्रवियों के सामने नहीं झुकने वाली प्रदेश सरकार 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश की सरकार अब दंगाइयों या उपद्रवियों के सामने झुकने वाली नहीं है. 'अगर किसी ने समाज में अराजकता फैलाने या त्योहारों की खुशियों में बाधा डालने की कोशिश की, तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा'.

सीएम योगी ने आगे कहा कि पर्व और त्योहार सौहार्द, उत्साह और भाईचारे के साथ मनाने चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी सहयोग और सम्मान के साथ खुशी बांटें. मुख्यमंत्री ने साफ चेतावनी दी कि 'अगर किसी ने समाज में शांति भंग करने या दूसरों की खुशियों में खलल डालने की कोशिश की, तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही होंगी.'

महिला सुरक्षा को लेकर दिया कड़ा संदेश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने किसी बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया, तो समझ लीजिए अगले चौराहे पर यमराज उसका टिकट काटने के लिए तैयार खड़े होंगे.' योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की वचनबद्धता है कि हर बेटी, व्यापारी और आम नागरिक को सुरक्षा दी जाएगी.

सीएम योगी ने प्रशासन और पुलिस को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब दंगों और उपद्रवों वाला प्रदेश नहीं रहा, बल्कि अब यह शांति और विकास का प्रतीक बन चुका है.

CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh UP News
Advertisment