CM Yogi Action Against Corruption: भ्रष्ट इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई तो गांव वालों ने रखी दावत

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां लोगों ने किसी शादी या त्यौहार पर नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार पर हुई कार्रवाई पर जश्न मनाया. बागपत के निरपुड़ा गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया क्योंकि गांव के ही एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर सरकार ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisment

गांव के लोगों का कहना है कि प्रेमवीर राणा ने अपने कार्यकाल में पद का दुरुपयोग करते हुए बेहिसाब संपत्ति जोड़ी और गांव के कई निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया. ग्रामीणों का आरोप है कि राणा को पूर्वजों से सिर्फ तीन बीघा जमीन मिली थी, लेकिन रिटायरमेंट तक वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए. इससे नाराज़ होकर गांव वालों ने योगी सरकार से शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

इस कार्रवाई के बाद गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत का जश्न मनाया गया. ग्रामीणों ने एकजुट होकर भोज का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. भोज में बैनर और पोस्टर लगाए गए जिन पर लिखा था – “भ्रष्टाचार पर प्रहार, यह है बुलडोजर बाबा की सरकार.”

गांव के लोगों ने कहा कि यह भोज किसी इंसान के अपमान के लिए नहीं, बल्कि न्याय की जीत के प्रतीक के रूप में आयोजित किया गया. गांव के एक बुजुर्ग निवासी ने कहा, “हमने सरकार को शिकायत दी थी और जब एक्शन हुआ, तो हमें लगा कि सच में न्याय जिंदा है. इस खुशी में गांव के लोगों ने एक साथ भोजन किया.”

ग्रामीणों ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी और मोदी सरकार में भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है और इससे आम जनता में न्याय की उम्मीद जगी है. लोगों ने यह भी अपील की कि ऐसे मामलों में सरकार और आगे कदम बढ़ाए ताकि भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी सबक सीखें.

निरपुड़ा गांव का यह आयोजन अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां आमतौर पर भ्रष्टाचार की खबरें निराशा फैलाती हैं, वहीं इस गांव ने दिखाया कि जब भ्रष्ट पर कार्रवाई होती है, तो ईमानदार जनता भी खुश होती है.

Advertisment