UP Govt: प्रर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहल, इसके लिए शोध करवाएगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू

UP Govt: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल शुरू कर रही है. इस पहल के तहत सरकार टूरिज्म को बूस्ट करने के लिए रिसर्च करवाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

UP Govt: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल शुरू कर रही है. इस पहल के तहत सरकार टूरिज्म को बूस्ट करने के लिए रिसर्च करवाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM file 2

CM Yogi (File)

UP Govt: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. सरकार प्रदेश को पर्यटन में एक अलग स्तर पर लेकर जाना चाहती है. टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार रिसर्च करवाएगी. विभाग ने मार्केट रिसर्च स्टडी के लिए 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. उत्तर प्रदेश ट्रैवल पॉलिसी-2022 के तहत ये पहल शुरू किया जा रहा है. प्रदेश में पर्यटन उद्योग के विकास, निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना इस पहल का उद्देश्य है. 

Advertisment

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार गंभीर, MSME नीति में बदलाव करने की तैयारी

इसलिए उपयोगी है ये रिसर्च

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि प्रत्येग स्वीकृत मार्केट स्टडी के लिए 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. अनुसंधान का विषय उद्योग की प्रासंगिकता और आवश्यकता के अनुसार निर्धारित होगी. ये अध्ययन प्रदेश में ट्रैवल, टूरिज्म, हॉस्पिटालिटी सेक्टर की संभावनाओं और चुनौतियों पर बेस्ड होगा. इस रिसर्च की मदद से टूरिज्म सेक्टर के लिए निर्णय लेने में सटीकता और स्पष्टता आएगी.  

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: सम्मान निधि के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों का रजिस्ट्रेशन, जानें सबसे अधिक किन राज्यों में हुआ

ये लोग भी कर सकते हैं अप्लाई

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति अमृत अभिजात का कहना है कि राज्य सरकार कि योजना के तहत अकादमिक संस्थाओं, शोधकर्ताओं और एक्सपर्ट्स को पर्यटन से संबंधित अनुसंधान कार्यों के लिए मदद की जाएगी. विभाग के अनुसार, लाइसेंस्ड ट्रैवल एसोसिएशन, चैंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी संस्थान, प्रतिष्ठित और रजिस्टर्ड एनजीओ, मैनेजमेंट इस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकती हैं.

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, छठ पूजा से पहले बढ़ा दी सैलरी

इसके लिए कैसे करें आवेदन

जो भी अप्लाई करना चाहता है, वह पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. 15 नवंबर तक पोर्टल खुला रहेगा. इस समयसीमा के अंदर तय प्रारूप में आप प्रस्ताव जमा कर सकते हैं.  

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: योगी सरकार का कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट, 55 से 58 प्रतिशत किया महंगाई भत्ता

CM Yogi UP Govt
Advertisment