/newsnation/media/media_files/2025/04/10/HFFDhGx5J9AOkqs079pK.jpg)
CM Yogi (ANI)
UP Govt: विकसित उत्तर प्रदेश@2027 पर्यटन कार्यशाला में ईकोटूरिज्म विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. कार्यशाला में सबसे अधिक चर्चा उन्नाव स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद बर्ड सेंचुरी पर हुई. साल 2024 में बर्ड सेंचुरी ने 12 लाख से अधिक पर्यटकों का स्वागत किया, जो एक नया रिकॉर्ड बना हुआ है. अलग-अलग प्रजाति की पक्षियों के लिए मशहूर ये सेंचुरी अब तितलियों की समृद्ध प्रजातियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बना रहा है. यहां के वेटलैंड, वन क्षेत्र और घासभूमि में वर्तमान में लगभग 80 से अधिक तितलियों की प्रजातियां देखी जा चुकी हैं.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: गुफा वाले मंदिर का सीएम योगी ने किया लोकर्पण, कहा- जैन तीर्थंकरों को हर कोई श्रद्धा से याद करता है
इन-इन स्पॉट्स को लेकर हुई चर्चा
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में तितलियों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसके प्रमाण लखनऊ यूनिवर्सिटी और यूपी जैव-विविधता बोर्ड के अध्ययन से मिले हैं. बता दें, कार्यशाला में पीलीभीत व कतरनियाघाट टाइगर रिजर्व, यूपी वन विभाग और दुधवा के फील्ड अधिकारी शामिल हुए. अधिकारियों ने राय दी कि फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, जंगल लॉज और पर्यटक सुविधाओं को उन्नत किया जाए. लोग सिर्फ घूमकर न जाएं, बल्कि यहां ठहर भी सकें. इटावा लायन सफारी को प्रीमियम वाइल्डलाइफ के रूप में विकसित करने की संभावना पर भी चर्चा की गई.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: परिजनों को बड़ी राहत देने वाली है योगी सरकार, स्कूल ड्रेस और बैग खरीदने के लिए मिलेंगे रुपये
उत्तर प्रदेश को ईकोटूरिज्म मॉडल बनाना है
पर्यावरण पर्यटन (ईको) निदेशक पुष्पा कुमार की मानें तो उत्तर प्रदेश का 2047 ईकोटूरिज़्म विजन प्रदेश के जंगलों और वाइल्डलाइफ कॉरिडोर को जोड़ते हुए एक मजबूत “ग्रीन नेटवर्क” बनाने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश को उत्तर भारत का प्रमुख ईकोटूरिज्म मॉडल बनाना है.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: सम्मान निधि के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों का रजिस्ट्रेशन, जानें सबसे अधिक किन राज्यों में हुआ
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: प्रर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहल, इसके लिए शोध करवाएगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us