/newsnation/media/media_files/Dp6QgvbvdPml3zVAAK8k.jpg)
CM yogi (ANI)
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही बड़ी सौगात दे सकती है. प्रदेश के साढ़े सात लाख छात्रों के परिजनों के खाते में सरकार जल्द ही 1200 रुपये डालने वाली है. ये रुपये बच्चों की स्कूल ड्रेस, स्वेटर, जूते-मोजे और स्कूल बैग की खरीदी के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी.
दो चरणों में दी जाएगी राशि
जानकारी के अनुसार, परिजनों के आधार कार्ड और बैंक खाते के सत्यापन का काम अंतिम चरण पर है. जिन छात्रों का सत्यापन पूरा हो गया है, उनके परिजनों के खाते में एक सप्ताह के अदंर दो चरणों में ये राशि भेज दी जाएगी. परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में वर्तमान में कुल 1.40 करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं. जिनमें से 1.23 करोड़ छात्रों के परिजनों को अब तक डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेज दी गई है.
10 लाख छात्रों के परिजनों की जानकारियां गलत
बाकी के साढ़े सात लाख छात्रों का सत्यापन पूरा हो गया है. 10 लाख छात्रों के अभिभावकों की जानकारियां गलत पाईं गईं हैं. जिन परिजनों के बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं थे या फिर उनकी जानकारी अधूरी थी, उनके घर जाकर शिक्षकों ने जानकारियां सुधारी हैं. जिला प्रशासन ने ये जानकारी बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी.
कई तरह की गड़बड़ियां पाईं गईं
- आधार कार्ड या बैंक खाते की जानकारी समय पर नहीं दी
- बैंक खाते आधार से लिंक नहीं
- दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज
- बैंक विवरण अधूरा
- एक ही आधार पर कई छात्रों के नाम दर्ज
सरकार का ये है लक्ष्य
उपरोक्त गलतियों को तेजी से चेक करके सही करवाया जा रहा है और एक बार जैसे ही गलती ठीक हो रही है, वैसे ही राशि उनके खाते में डाल दी जा रही है. सरकार का लक्ष्य है कि इस बार किसी भी योग्य परिवार को योजना के लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us