UP Govt: गुफा वाले मंदिर का सीएम योगी ने किया लोकर्पण, कहा- जैन तीर्थंकरों को हर कोई श्रद्धा से याद करता है

UP Govt: गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति और मंदिर स्थापना समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और गुफा वाले मंदिर का लोकार्पण किया.

UP Govt: गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति और मंदिर स्थापना समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और गुफा वाले मंदिर का लोकार्पण किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM file 1

CM yogi (ANI)

भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति और मंदिर स्थापना समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले प्रसन्न सागर महाराज ने लौंग की माला पहनाई और उपहारस्वरूप कमंडल दिया. उन्होंने इस दौरान, दो पुस्तकों का विमोचन किया. 

Advertisment

प्रसन्न सागर महाराज ने कहा कि भारत की संस्कृति सन्यासी का सम्मान करती है. सीएम योगी ने जो किया, वह वर्षों से नहीं हुआ था. सीएम योगी के जुनून से ही अयोध्या में उत्सव हुआ. बनारस में धर्म की रसधारा बही है. सबकी नजरें अब मथुरा की ओर है. भारतीय संस्कृति जियो और जीने दो की संस्कृति है. 

यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: परिजनों को बड़ी राहत देने वाली है योगी सरकार, स्कूल ड्रेस और बैग खरीदने के लिए मिलेंगे रुपये

णमोमकार मंत्र से शुरू किया भाषण

कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित भी किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत णमोकार मंत्र से की. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुफा वाले मंदिर के लोकार्पण का सौभाग्य मिला. तीन दिन पहले अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की पूर्णाहूति और भगवा ध्वज का आरोहण हुआ. इस भव्य आयोजन को पूरे विश्व ने देखा है. 

यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Up Govt: उत्तर प्रदेश में नेपाल तक बनेगा फोर लेन हाईवे, 3600 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट

सीएम योगी ने किया संबोधित

सीएम योगी ने कहा कि भारत की परंपरा भारत के ऋषियों, मुनियों और संतों की महागाथा है. ये महागाथा युगों-युगों से विश्व के मानवता की एक प्रेरणा रही है. प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में पूरा हो गया है. वहां भव्य भगवा ध्वजारोहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा हुआ. प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव को हर एक व्यक्ति बहुत श्रद्धा से याद करता है. काशी में जैन तीर्थंकर अवतरित हुए हैं. दुनिया ने इसे देखा है.  

यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: सम्मान निधि के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों का रजिस्ट्रेशन, जानें सबसे अधिक किन राज्यों में हुआ

यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: प्रर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहल, इसके लिए शोध करवाएगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू

CM Yogi UP Govt
Advertisment