UP Crime: थूक-थूककर घरों में दूध दे रहा था मोहम्मद शरीफ, सामने आया CCTV वीडियो; हिंदू संगठन बोले- ये थूक जिहाद है

UP Crime: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां मोहम्मद शरीफ नाम का व्यक्ति थूक-थूककर घरों में दूध पहुंचा रहा है. हिंदू संगठनों ने इसे थूक जिहाद कहा है.

UP Crime: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां मोहम्मद शरीफ नाम का व्यक्ति थूक-थूककर घरों में दूध पहुंचा रहा है. हिंदू संगठनों ने इसे थूक जिहाद कहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
UP Crime News Thook in milk by mohammed Sharif in Lucknow

UP Crime

UP Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. यहां एक दूधवाले द्वारा दूध में थूके जाने का एक मामला सामने आया है. दूधवाले की ये करतूत मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने वीडियो देखा है. इसी वीडियो के आधार पर हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. 

Advertisment

UP Crime: दूध वाले का असली नाम- मोहम्मद शरीफ, सबको बताता है पप्पू

जानकारी के अनुसार, दूध वाले ने अपना नाम पप्पू बताया था लेकिन मोहल्ले के लोगों को आशंका थी कि उसने अपना नाम और धर्म छिपाया है. अब उसके असली नाम का मोहम्मद शरीफ है. गोमती नगर थाने में हिंदू महासभा ने केस दर्ज करवा लिया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिवार दहशत में हैं. उन्होंने जिस युवक पर भरोसा किया. वह दूध में पहले थूकता था फिर दूध देता था. वह अपना नाम हर किसी को पप्पू ही बताता था.

ये खबर भी पढ़ें- UP Murder: पति, भाई और दोस्त के साथ मिलकर महिला ने की प्रेमी की हत्या, अवैध संबंधों के कारण बदनामी का सता रहा था डर

UP Crime: वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में मोहम्मद शरीफ जिस घर के सामने दूध में थूकता हुआ दिख रहा है, वह लव शुक्ला का घर है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शरीफ ने पहले दूध के डिब्बे का ढक्कन खोला और उसमें थूक दिया. उसने फिर ढक्कन से डिब्बा बंद कर दिया और परिवार को दूध वाला डिब्बा दे दिया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि हमने मामले की शिकायत थाने में कर दी है. ये थूक जिहाद का पूरा मामला है.

ये खबर भी पढ़ें- UP: शहरों में रहने वाले लोगों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब बिना नक्शा पास करवाए बना सकते हैं घर-दुकान

ये खबर भी पढ़ें- Kanwar Yatra: 'कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-साफ लिखना होगा दुकान के मालिक का नाम', सीएम योगी का कड़ा आदेश

 

UP News UP crime
      
Advertisment