UP Murder: उत्तर प्रदेश से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी. महिला के पति और उसके दोस्तों ने हत्या में महिला का साथ दिया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की है.
UP Murder: पहले अवैध संबंध बनाए, बाद में हो गया मनमुटाव
जानकारी के अनुसार, जहानागीराबाद के खालोर गांव की है. गांव में कपिल चौधरी नाम का एक युवक था, जो अविवाहित था. गांव की ही एक शादीशुदा महिला के साथ उसका अवैध संबंध था. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया, जिस वजह से महिला कपिल से दूरी बनाने लगी थी. हालांकि, कपिल अब लगातार महिला पर मिलने के लिए दबाव डाल रहा था. वह जबरन उसके घर जाने लगा था. कपिल महिला के पति और उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी देने लगा था.
UP Murder: महिला ने बदनामी के डर से रच डाली हत्या की साजिश
कपिल के वजह से महिला अब परेशान होने लगी थी. उसे डर था कि गांव में उसकी बदनामी न हो जाए. इसलिए उसने अपने पति, भाई और उसके एक दोस्त के साथ कपिल को मारने की प्लानिंग की. आरती ने कपिल को 29 जून को फोन किया और अपने घर बुलाया. कपिल जैसे ही उसके घर पहुंचा, वैसे ही चारों ने मिलकर उसका मर्डर कर दिया और लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया. महिला ने मर्डर के बाद घटनास्थल से खून के निशान भी साफ कर दिए, जिससे किसी को कोई सबूत न मिले.
UP Murder: ऐसे आरोपियो तक पहुंची पुलिस
30 जून को कपिल का शव मिल गया. मृतक के भाई ने एफआईआर दर्ज करवाई. एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने मामले की जांच शुरू की. कपिल के मोबाइल को खंगाला गया तो पता चला कि उसने आखिरी बात उसी महिला से की थी. पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में लिया, जिसके बाद पूरा मामला साफ हो गया. महिला के बाद पुलिस ने पति, भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.