उत्तर प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसा बांदा जिले के छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास हुआ है.
महाकुंभ से स्नान करके लौटे थे
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास बोलेरो और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में सुरक्षित बच गए लोगों ने घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे लोग छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सारंगढ़ के रहने वाले हैं. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करके सभी लोग वापस लौट रहे थे.
इस वजह से हुआ भीषण हादसा, बोलेरो के उड़े परखच्चे
लोगों ने बताया कि बोलेरो उल्टी तरफ से आ रही थी. जिस वजह से वह ट्रेलर से टकरा गई. हादसा कितना खतरनाक था, जिसका अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि टक्कर लगते ही बोलेरो के परखच्चे उड़ गए थे. चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि छह लोग घायल हो गए. घायलों को बभनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये खबर भी पढ़ें- UP Manjha factory Blast: मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 2 मजदूरों के उड़े चीथड़े, मालिक की भी मौत
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
- लक्ष्मीबाई पत्नी रामकुमार, 30 वर्ष
- अनिल प्रधान, 37 वर्ष
- रुक्मणी यादव पत्नी ठाकुर यादव, 56 वर्ष
- ठाकुर राम यादव, 58 वर्ष
इसके अलावा, हादसे में दीपा देवी चक्रधर, अभिषेक यादव, राजकुमार यादव, हर्षित यादव, योगी लाल, अहान यादव और सुरेंद्रा देवी घायल हुई हैं.
ये खबर भी पढ़ें- भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने खुद का बनाया वीडियो
सुबह साढ़े सात बजे हुआ हादसा
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसा सुबह साढ़े सात बजे के आसपास का है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच हो रही है. पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को भिजवा दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें- UP Crime News: सरकारी स्कूल की टीचर के आत्महत्या मामले में पुलिस का एक्शन, इंजीनियर पति गिरफ्तार