उत्तर प्रदेश के शामली में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र निर्वाल के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि बदमाश मोटरसाइकल पर सवार होकर आए थे. सीसीटीवी में इनके चेहरे ढके हुए थे. इस दौरान बदमाशों ने अपना भी वीडियो बनाया. फायरिंग के दौरान घर पर 15 सदस्य घर में सो रहे थे. घर पर फायरिंग से परिवार में दहशत का माहौल है. जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके से डेढ़ दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.
गोलियों के खोके की जांच कर रही पुलिस
आपको बता दें कि यह मामला सदर कोतवाल क्षेत्र के शिव विहार कॉलोनी का है. यहां पर गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र निर्वाल के घर का है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र निर्वाल अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे. वह सो रहे थे. तभी देर रात को दो बाइक पर सवार सवार होकर पांच बदमाश आए और फायरिंग करने लगे. परिवार वालों का कहना है कि हमले में उनकी जान भी जा सकती थी. पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए है. वह यहां पर मिलीं गोलियों के खोके की जांच कर रही है.
बदमाशों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की
वहीं भाजपा नेता जितेंद्र निर्वाल का कहना है कि यह घटना रात्रि में लगभग 3:00 बजे के आसपास हुई. दो बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश यहां पर आए थे. वहीं पांचों बदमाशों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान उनके भतीजे ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की. मगर वह बाल-बाल बच गया.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की रेकी करने वाले आरोपियों को मिली जमानत, जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा?