सलमान खान की रेकी करने वाले आरोपियों को मिली जमानत, जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा?

Salman Khan News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को उनके फार्महाउस के पास मारने की नाकाम योजना मामले में दो लोगों को जमानत दे दी है. आइए जानते हैं कोर्ट ने क्या कहा-

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan news

Salman Khan (Image Source- Social Media)

Salman Khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते ही हैं. एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, वहीं उनके ऊपर हमला करने की कोशिश भी की गई. इस बीच अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को उनके फार्महाउस के पास मारने की नाकाम योजना मामले में दो लोगों को जमानत दी है. आइए जानते हैं कोर्ट ने क्या कहा और पूरा मामला क्या है.

Advertisment

बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कहा?

दरअसल, जनवरी 2024 में दो लोगों ने सलमान खान के  पनवेल फार्म हाउस पर जबरदस्ती घुसने और एक्टर को मारने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने हमला करने की साजिश रचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.जिन्हें अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.कोर्ट के मुताबिक, जिस व्हाट्सएप ग्रुप में सलमान खान के फार्म हाउस पर हमला करने की साजिश रची गई थी, उसमें आरोपियों की मौजूदगी के अलावा कोई सबूत नहीं मिला.

अप्रैल में घर के बाहर हुई गोलीबारी

बता दें, फार्म हाउस वाले हादसे के बाद अप्रैल 2024 में एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी हुई. इस मामले में पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से सभी कथित तौर पर बिश्नोई गिरोह के सदस्य थे. बता दें, एक्टर को आए दिन बिश्नोई गिरोह की ओर से जान से मारने की धमकी दी जाती है. बीते साल बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई और कथित तौर पर इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी. वहीं, उस दौरान ये कहा गया था कि सलमान खान से गहरे रिश्ते की वजह से बाबा की हत्या हुई है.

ये भी पढ़ें- चलते-चलते लड़खड़ाईं सलमान खान की मां, Video देख फैंस मांगने लगे 'दुआ'

latest news in Hindi Salman khan case salman khan farmhouse Salman Khan Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment