चलते-चलते लड़खड़ाईं सलमान खान की मां, Video देख फैंस मांगने लगे 'दुआ'

Salman Khan Mother Video: सलमान खान की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हेल्थ ठीक नहीं लग रही हैं और वो गिरते-गिरते बची हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman Khan Mother

Image Source-Instagram

Salman Khan Mother Video: सलमान खान ने भले ही शादी ना की हो, लेकिन उनकी लाइफ में उनके परिवार के लिए एक खास जगह है. एक्टर अपनी मां और पिता से बेहद करीब हैं और उनके साथ अच्छा खासा बॉन्ड भी शेयर करते हैं. इतना ही एक्टर अक्सर अपनी मां को अपनी फिल्मों की शूटिंग पर लेकर जाते हैं. इस बीच अब एक्टर की मां सलमा खान (Salma Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हेल्थ ठीक नहीं लग रही हैं और वो गिरते-गिरते बची हैं.

Advertisment

सलमान की मां का वीडियो वायरल 

दरअसल, हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद खान की थिएटर डेब्यू फिल्म 'लवयापा' रिलीज हुई है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर सलमान खान के माता-पिता, सलमा और सलीम खान भी पहुंचे थे. इस दौरान जब एक्टर की मां घर वापस लौट रही थी तो चलते-चलते अचानक उनका पैर लड़खड़ा गया और वो गिरते-गिरते बचीं. उनके आस-पास मौजूद लोगों ने उनको सहारा दिया और फिर वो आगे बढ़ीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों को उनकी चिंता होने लगी है और कमेंट्स कर  उनकी अच्छी हेल्थ की दुआ मांग रहे हैं. 

लोग कर रहे कमेंट्स 

salma क

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक ने लिखा है, 'उनका और सभी की मां का सम्मान करें.' दूसरे  ने लिखा, 'सबकी दुआ है आपके साथ', तीसरे ने लिखा- 'अल्लाह आपकी हिफाजत करें.' वहीं एक ने तो तो ये तक कह दिया कि 'उनकी गरिमा रख के तुम ये वाली क्लिप नहीं डालते तो क्या हो जाता भाई?'बता दें, सलमान खान की मां सलमा खान कई फिल्मों में प्रोड्यूसर के तौर पर नजर आ चुकी हैं. फिल्मों में अक्सर उनका नाम सामने आता है.

ये भी पढ़ें- सितारों से सजी धूम-धाम नहीं, साधारण और पारंपरिक होगी अडानी के बेटे की शादी, जानिए वेन्यू से लेकर सबकुछ

latest news in Hindi Sushila Charak Entertainment News in Hindi Salman Khan salman khan mother Bollywood News in Hindi
      
Advertisment