सितारों से सजी धूम-धाम नहीं, साधारण और पारंपरिक होगी अडानी के बेटे की शादी, जानिए वेन्यू से लेकर सबकुछ

Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत- दिवा शाह से गुजरात के अहमदाबाद में सात फेरे लेंगे. चलिए जानते हैं दोनों की शादी से जुड़ी हर एक जानकारी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jeet Adani

Image Source- Social Media

Jeet Adani Wedding: एशिया के अमीर लोगों में शुमार उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जीत अपनी मंगेतर और डायमंड मर्चेंट जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह (Diva Shah) से गुजरात के अहमदाबाद में  सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी की रस्में 5 फरवरी से शुरू हो गई हैं. कुछ दिनों पहले ही जीत और दिवा ने मंगल सेवा की थी और दिव्यांगों की सेवा का संकल्प लिया था. इस बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि जीत कब, कहां और कैसे शादी करने जा रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं. 

Advertisment

 साधारण और पारंपरिक होगी शादी

जीत और दिवा की शादी 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के अडानी टाउनशिप शांतिग्राम में होगी. ये शादी गुजराती रीति रिवाज से होगी. पिछले महीने प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी ने अपने बेटे की शादी को लेकर बताया था कि ये एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक मामला होगा. इसकी शादी में कोई बड़ा धूम-धाम, या सितारों की महफिल नहीं सजेगी. इससे पहले ये दावा किया जा रहा था कि जीत और दिवा की शादी में कई वैश्विक हस्तियां शामिल होंगी, लेकिन अडानी में इस सभी बातों को खारिज कर दिया था. हालांकि इस शादी में देशभर से आ रहे आर्टिस्ट शामिल होंगे. जो भारत की सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखाएंगे.

कितने मेहमान होंगे शामिल?

जीत अडानी और दिवा शाह की शादी में करीब 300 लोग ही शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार वाले और दोस्त और करीबियों के बीच ही जीत और दिवा सात फेरे लेंगे. हालांकि अभी तक दोनों की शादी की गेस्ट लिस्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, जीत और दिवा ने साल 2023 में सगाई की थी और अब दो साल बाद ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जीत अडानी की बात करें तो वो अडानी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं, इसके अलावा वो विकलांग लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-  महाकुंभ पहुंची ‘आश्रम’ फेम एक्ट्रेस, बॉलीवुड स्टार्स की हैसियत को लेकर कही ये बात

latest news in Hindi Jeet Adani marriage jeet adani diva shah Entertainment News in Hindi Gautam Adani
      
Advertisment