UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर का फंदे से लटका हुआ शव मिला था. इस घटना को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का केस है, जिसके तहत मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जिसे बुद्ध विहार इलाके से पकड़ा है.
परिजनों ने जताया ये शक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि 35 साल की मृतका रूबी मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर के रूप में कार्यरत थीं. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को उसका शव अपने बेडरूम में फंदे से लटकी हुआ मिला था. इधर, महिला के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसका पति रोहित कुमार अक्सर उससे पैसे की डिमांड करता था, जिससे शक जताया जा रहा है कि महिला की मौत के पीछे उसका हाथ हो सकता है.
मामले पर आया निरीक्षक का बयान
मझोला थाने के निरीक्षक मोहित चौधरी ने मीडिया को बताया कि आरोपी पति रोहत कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में अब पुलिस वारदात की तफ्तीश करने में जुटी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बीती जनवरी में भी ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात दिल्ली से सामने आयी थी. यहां पुलिस ने एक 26 साल का व्यक्ति अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसकी मौत को आत्महत्या दिखाने के आरोप में पकड़ा गया था.
ये है पूरा मामला
बता दें कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के ओम नगर इलाके में एक 23 साल की महिला का शव घर के फर्श पर बरामद हुआ था. यहां उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था ,जिसका एक सिरा छत पर लगे पंखे से बंधा पाया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस मामले की शुरुआती जांच में तो गड़बड़ी का शक पैदा हुआ. इसके बाद क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया, जिससे पता चला कि महिला ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी किसी हत्या कर इसे सुसाइड बताने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Fire: इस्कॉन मंदिर के टेंट में लगी आग, 20-22 कैंपों तक फैली; पुलिस-दमकल की मुस्तैदी से कोई जनहानि नहीं