Mahakumbh Fire: इस्कॉन मंदिर के टेंट में लगी आग, 20-22 कैंपों तक फैली; पुलिस-दमकल की मुस्तैदी से कोई जनहानि नहीं

महाकुंभ के सेक्टर-18 में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस ने बताया कि आग इस्कॉन टेंपल के कैंप में लगी है. आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

महाकुंभ के सेक्टर-18 में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस ने बताया कि आग इस्कॉन टेंपल के कैंप में लगी है. आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Mahakumbh Fire Breakout today in sector 18 updates in hindi

Mahakumbh Fire Breakout

प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई है. आग इस्कॉन के टैंट में लगी थी. जानकारी मिलते ही आरएएफ, दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई. थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस का कहना है कि सभी अधिकारी हर वक्त मुस्तैद रहते हैं. उनकी मुस्तैदी के कारण ही आग को कुछ ही मिनट में बुझा दिया गया.

Advertisment

आर्थिक नुकसान का आंकलन जारी

आग लगने की घटना सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप की है. ये जगह पीपा पुल नंबर 18 के पास है. मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि हमारे जवान मुस्तैद है. उनकी मुस्तैदी के कारण ही हमने आग पर कुछ ही मिनटों में नियंत्रण पा लिया. गनीमत की बात है कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. आर्थिक रूप से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी है, इसलिए आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि फायरब्रिगेड का विशेष दस्ता आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग इस्कॉन टेंपल के टेंट में लगी थी. आग ने आसपास के टैंटों को भी चपेट में ले लिया. करीब 20-22 टैंट में आग लगी है. कोई भी जनहानि नहीं हुई है. 

पुलिस ने अफरा-तफरी को भी कंट्रोल किया

आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई थी. पांटून पुल नंबर 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी. इस वजह से पुलिस के एक अधिकारी ने घोषणा की कि किसी भी प्रकार की कैजुअलटी नहीं हुई है. हर चीज फिर से हमारे कंट्रोल में है. सभी लोग असेंबली प्वाइंट पर आ जाएं.

सेक्टर-18 में क्या होता है

बता दें, सेक्टर-18 में जहां आग लगी थी. उस जगह पर बड़ी संख्या में साधु-संत रहते हैं. बीते कई दिनों से यहां इतनी भीड़ हो रही थी कि तिल रखने तक की जगह नहीं होती. पुलिस, आरएएफ और दमकल ने टीमवर्क किया किसी भी प्रकार की जनहानि को टाल दिया.  

 

 

Mahakumbh Mahakumbh 2025
      
Advertisment