उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. 144 साल बाद महाकुंभ होने के कारण हर कोई महाकुंभ में डुबकी लगाना चाह रहा है. महाकुंभ की वजह से ही सड़क पर लंबे-लंबे जाम लगे हैं. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई थी. भीड़ उसके बाद काफी हद तक कम हो गई थी लेकिन अब एक बार फिर महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं. इस वजह से प्रयागराज और आसपास के जिलों के हाइवे पर जाम लग गए हैं.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ पहुंचने में कई घटें जाम में ही खड़ा रहना पड़ रहा है. आप भी अगर महाकुंभ की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. आप किसी भी स्थिति में इससे परेशान नहीं होंगे.
इन चीजों को साथ लेकर महाकुंभ जाएं
आप महाकुंभ अगर जाना चाहते हैं तो आपको सड़क मार्ग के बजाए ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा लेनी चाहिए. हालांकि, अगर आप बस से ही जा रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ चीजें लेकर चलनी होंगी. कुंभ में जाने से पहले आपको अपने साथ कम से कम दो दिन का पानी, बिस्किट, नमकीन और चिप्स सहित खाने-पीने की ऐसी चीजें रखनी होंगी, जो जल्द खराब नहीं हो. क्योंकि इनकी मदद से आप लंबे जाम में फंसते हैं तो आपको खाने-पीने की कोई परेशानी नहीं होगी.
महाकुंभ जाने से पहले ये चीजें भी रखें
महाकुंभ जाने से पहले आपको अपने बैग में एक फर्स्ट एड बॉक्स भी जरूर रखें. जैसे- बैंडेज, चोट लगने वाली क्रीम, दर्द की दवाएं आदि. आपका ग्रुप अगर बड़ा है तो आप बस में राशन के साथ स्टोव भी रख सकते हैं. आपको अपने साथ एक्सट्रा कपड़े भी रखने चाहिए.