Chandan Gupta Murder Case में शॉकिंग खुलासा, NIA कोर्ट के आदेश में जिक्र- आरोपियों को मिला विदेशी फंड

Chandan Gupta Murder Case > हत्याकांड में दोषियों को बचाने के लिए पाकिस्तान और दूसरे देशों से फंडिंग होने की बात सामने आई है. जानिए क्या है पूरी खबर

Chandan Gupta Murder Case > हत्याकांड में दोषियों को बचाने के लिए पाकिस्तान और दूसरे देशों से फंडिंग होने की बात सामने आई है. जानिए क्या है पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Chandan Gupta murder case

चंदन गुप्ता मर्डर केस Photograph: (News Nation)

Chandan Gupta Murder Case:कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में बड़ा ही शॉकिंग खुलासा हुआ है. हत्याकांड में दोषियों को बचाने के लिए पाकिस्तान और दूसरे देशों से फंडिंग होने की बात सामने आई है. बता दें कि 3 जनवरी को लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने मामले में 30 आरोपियों में से दोषी ठहराए 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. 26 जनवरी 2018 को कासगंज में चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस फैसले का पीड़ित परिवार ने स्वागत किया था. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Sambhal Violence: एक और आरोपी अरेस्ट, CO अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली, जानिए- अभी कैसे हैं जिले के हालात?

सरकार से जांच की सिफारिश

NIA की विशेष कोर्ट ने इस मामले में एक अहम आदेश जारी किया, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान, न्यूयॉर्क और लंदन के एनजीओ ने आरोपियों को फंडिंग की थी. कोर्ट ने सरकार से जांच की सिफारिश भी की है. इस आदेश के बाद अब मृ़तक चंदन गुप्ता के भाई विवेक गुप्ता ने भी जांच कराने की मांग की है. बता दें कि 7 साल बात इंसाफ मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने फैसले का स्वागत किया. पीड़ित के भाई विवेक गुप्ता ने कहा, 'हमारे ही देश में मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आज माननीय न्यायालय ने दोषियों को सजा सुनाई है, और हम फैसले से संतुष्ट हैं.'

जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी, दिल्ली-महाराष्ट्र-तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, मचा हड़कंप

किन-किन को उम्रकैद

चंदन गुप्ता हत्याकांड में जिन दोषियों को उम्रकैद की सजा हुई है, उनके नाम इस प्रकार हैं- असलम कुरैशी, आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर, शबाब, असीम कुरैशी, साकिब, आमिर रफी, मुनाजिर रफी, सलीम, वसीम, नसीम, बबलू, तौफीक, अकरम, मोहसिन, सलमान, राहत, आसिफ, निशु, आसिफ जिम वाला, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफर, शाकिर,फैजान, खालिद परवेज, इमरान, जाहिद उर्फ जग्गा, शाकिर.  

जरूर पढ़ें: Odisha में पहली बार आयोजित होगा प्रवासी भारतीय दिवस, चल रहीं भव्य तैयारियां, जानिए- क्यों मनाया जाता?

क्या हुआ था चंदन गुप्ता के साथ

26 जनवरी को यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. इसमें चंदन गुप्ता भी शामिल हुआ था. तिरंगा यात्रा में शामिल चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद इलाके में दो समुदायों को बीच जबरदस्त तनाव फैल गया था. 

जरूर पढ़ें:Sambhal Violence: एक और आरोपी अरेस्ट, CO अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली, जानिए- अभी कैसे हैं जिले के हालात?

जरूर पढ़ें:अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी, दिल्ली-महाराष्ट्र-तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, मचा हड़कंप

UP News NIA state News in Hindi chandan gupta murder case Kasganj Chandan Gupta Murder Case
Advertisment