logo-image

ताजमहल में शिव पूजा, सीआईएसएफ ने तीन लोगों को दबोचा

आगरा पुलिस (Agra Police)  के एक अधिकारी ने बताया,

Updated on: 11 Mar 2021, 04:08 PM

highlights

  • हिंदू महासभा के सदस्य मीना दिवाकर विधि-विधान से ताजमहल में पूजा करने का प्रयास कर रही थीं.
  • पूजा करने के प्रयास के दौरान ही सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ कर आगरा पुलिस के हवाले किया.
  • तीनों पर मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है, और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है."

 

आगरा:

आगरा (Agra) स्थित ताजमहल ( Taj Mahal ) में एक बार फिर हंगामा हो गया है, महाशिवरात्रि के अवसर पर ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचीं हिंदूवादी संगठन के सदस्यों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central industrial security force) ने पकड़ आगरा पुलिस ( Taj Mahal ) के हवाले कर दिया है. सीआईएसएफ ( CISF ) द्वारा पकड़े गए लोगों में एक महिला और दो पुरुष कार्यकर्ता शामिल हैं. फिलहाल आगरा पुलिस ( Taj Mahal ) मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही करने की तैयारी में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में रेप की बढ़ती घटनाओं पर प्रियंका-राहुल से प्रकाश जावड़ेकर का 'सवाल'

दरअसल जानकारी के अनुसार हिंदू महासभा ( Hindu Mahasabha ) के सदस्य मीना दिवाकर (Meena Divakar)  विधि-विधान से ताजमहल ( Taj Mahal ) के मुख्य गुम्बद के नजदीक पूजा करने का प्रयास कर रही थीं, इसी दौरान सीआईएसएफ ( CISF ) के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया. मीना दिवाकर के साथ दो और कार्यकर्ता पकड़े गए हैं.

यह भी पढ़ें : Assembly Election 2021 Updates: सीएम ममता बनर्जी ने शांति बनाएं रखने की अपील की

पकड़े जाने के बाद आगरा पुलिस (Agra Police) ने उन्हें हिरासत में ले आगरा (Agra) के ताजगंज थाना ( Tajganj Police Station ) लेकर पहुंची जहां उनसे पूछताछ की गई. आगरा पुलिस (Agra Police)  के एक अधिकारी ने बताया, "सुबह 7 बजे तीन लोग पूजा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें एक महिला मीना दिवाकर और दो पुरुष जितेंद्र और विशाल शामिल हैं."

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, ट्वीट कर दी जानकारी

"पूजा करने के प्रयास के दौरान ही सीआईएसएफ ( CISF ) के जवानों ने पकड़ कर आगरा पुलिस (Agra Police) के हवाले किया. फिलहाल इन तीनों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है."