New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/11/pmmodiwithmotherhiraben-70.jpg)
पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के साथ( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के साथ( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी है इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि, यह साझा करने में मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज मेरी मां ने COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. उन्होंने आगे लिखा कि, मैं हर किसी से आपके आसपास के लोगों की मदद करने और उन्हें प्रेरित करने का आग्रह करता हूं जो वैक्सीन लेने के योग्य हैं. आपको बता दें कि देश में कोरोना 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था जिसके बाद अब वैक्सीनेशन का ये तीसरा चरण जारी है.
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है. आपको बता दें कि देश में अब तक कई वरिष्ठ नेता कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप वैक्सीन के योग्य लोगों को टीका लगवाने में मदद करें और उन्हें प्रोत्साहित करें.
Happy to share that my mother has taken the first dose of the COVID-19 vaccine today. I urge everyone to help and motivate people around you who are eligible to take the vaccine.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2021
तेजी से बढ़ेगा कोरोना टीकाकरण
एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस की चपेट में आता हुआ दिखाई दे रहा है रोजोना देश में कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में देशवासियों को कोरोना वायरस की चपेट से बचाने के लिए एक सख्ती के साथ कदम उठाने पर विचार कर रही है. सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है आपको बता दें कि सरकार के इस कदम का असर अब दिखाई भी देने लगा है.
50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है वैक्सीन
सरकार इस कड़ी में अब 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी में लगी हुई है. दरअसल टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 साल से ऊपर के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. अब सरकार ने इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को शामिल करने का फैसला किया है.
HIGHLIGHTS