Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद में शुरू हुआ रंगाई-पुताई का काम, मौके पर ASI की टीम कर रही निगरानी

Sambhal Jama Masjid: संभल में शाही जामा मस्जिद के विवादित परिसर में रविवार सुबह से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो चुका है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक एएसआई की टीम के साथ कमेटी के लोग भी मौजूद हैं.

Sambhal Jama Masjid: संभल में शाही जामा मस्जिद के विवादित परिसर में रविवार सुबह से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो चुका है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक एएसआई की टीम के साथ कमेटी के लोग भी मौजूद हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sambhal jama masjid painting

Sambhal jama masjid painting Photograph: (news nation)

Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में रविवार 16 मार्च की सुबह से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. यहां मजदूर मस्जिद की दीवारों पर पुताई करने उतर चुके हैं. मौके पर एसआई की टीम निगरानी के लिए मौजूद है. ढांचे को सफेद रंग से रंगा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से 8 लोगों की टीम रंगाई पुताई कराने के लिए संभल पहुंची है. उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक, अभी मस्जिद की बाहरी दीवारों पर पुताई का काम किया जा रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई कराने की मिली इजाजत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कही ये बात

इसलिए देरी से शुरू हुआ काम

मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट समेत कमेटी के अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं. यहां रंगाई-पुताई पहले सफेद रंग से की जा रही है. बता दें कि शनिवार को एएसआई की टीम पेंटर के साथ जामा मस्जिद पहुंची थी, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद वापस लौट गई. इसके चलते पुताई का काम शुरू नहीं हो पाया था. एएसआई की टीम ने पुताई का काम रविवार की सुबह से शुरू कराने की बात जामा मस्जिद कमेटी से कही थी.

 

यह भी पढ़ें: Sambhal CO: संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा? पिता ने की सुरक्षा की मांग

हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही पुताई

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मार्च को पुताई और सजावट का आदेश किया था. साथ ही यह भी कहा था कि इस पुताई और सजावट के कार्य की निगरानी एएसआई द्वारा की जाएगी. इसी क्रम में 13 मार्च को एएसआई की टीम जामा मस्जिद पहुंची थी. बाहरी हिस्से के साथ अंदर के परिसर का भी निरीक्षण किया था. उन स्थानों को टीम ने देखा था जहां पुताई की जानी है. मस्जिद के बाहरी हिस्से पर पुताई के लिए आदेश किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Sambhal Murder: संभल मे भाजपा नेता की हत्या, बाइक सवार युवकों ने पेट में इंजेक्शन लगाया, तड़पते हुए गई जान

यह भी पढ़ें: Sambhal: तेज आवाज में जान बजाने पर संभल के इमाम के खिलाफ FIR, लाउडस्पीकर भी जब्त

 

UP News Uttar Pradesh Sambhal News Sambhal state news state News in Hindi Sambhal Jama Masjid Case
      
Advertisment