Sambhal CO: संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा? पिता ने की सुरक्षा की मांग

संभल के सीओ अनुज चौधरी के पिता ने अपने बेटे की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाहर के लोग राजनीति कर रहे हैं. संभल के मुसलमान तो बेटे के फैसले का समर्थन कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
 Anuj Chaudhary

Anuj Chaudhary

उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी लंबे वक्त से चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने हाल में जुमे और होली को लेकर निर्देश दिए थे, जिससे राजनीति गरमाई हुई है. मामले में अब अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने इस बीच बड़ा बयान दिया है. पिता ने अपने बेटे की जान पर खतरे का अंदेशा जताया है और उन्होंने सरकार से बेटे की सुरक्षा की मांग की है. 

Advertisment

सरकार को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए

सीओ चौधरी के पिता बृजपाल चौधरी का कहना है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग इतना ज्यादा बौखला रहे हैं कि कोई कह रहा है कि मार दो या कोई कुछ और बोल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में ध्यान देना चाहिए. सरकार को अनुज को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए. 

संभल के मुस्लिम अनुज की बात मान रहे हैं

सीओ के बारे में उन्होंने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान अनुज को गलत नहीं कह रहा है. संभल के मुसलमानों का कहना है कि सीओ साहब ने अच्छी बात कही है. हम उनकी इस बात पर ध्यान देंगे. इसी वजह से उन्होंने अपनी नमाज का वक्त भी बदल दिया है. लेकिन बाहर के लोग हैं, जो राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि संभल में किसी भी प्रकार का झगड़ा हो. 

Sambhal: ‘साल में 52 बार जुमा आता है, होली एक बार-घर से तभी निकलें, जब रंग बर्दाश्त कर पाएं’, संभल सीओ का बयान

अनुज सिर्फ करो या मारो ही जनता है

सीओ के पिता ने कहा कि वह तो सीधा सच्चा आदमी है. वह एक ही बात जानता है करो या मारो. उसने जब तक पहलवानी की, इसी बात पर की कि देश का झंडा उठाना है. देश का सम्मान बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अनुज सिर्फ हिंदुओं का है और मुसलमानों का नहीं. हमारे गांव के जो मुस्लिम हैं. वे हम सबसे ज्यादा प्यार अनुज से करते हैं. आप किसी भी आम मुस्लिम से पूछ कर देख लीजिए. लेकिन बाहर का कोई व्यक्ति इस बात को मानने को ही तैयार नहीं है. 

जामा मस्जिद सहित संभल की 10 मस्जिदों को पन्नी-त्रिपाल से ढकेगा प्रशासन, होली के जुलूस के कारण लिया गया फैसला

Sambhal anuj chaudhary
      
      
Advertisment