UP Accident: उत्तर प्रदेश में चलती बस पर गिरा पेड़, पांच लोगों की मौत; वीडियो बना रहे लोगों को महिला ने डांटा

UP Accident: उत्तर प्रदेश में एक रोडवेज बस पर एक पेड़ गिर गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रूट क्लियर किया.

UP Accident: उत्तर प्रदेश में एक रोडवेज बस पर एक पेड़ गिर गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रूट क्लियर किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

File Photo (ANI)

UP Accident: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पर एक पेड़ गिर गया. पेड़ इतना बड़ा था कि पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं. दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पेड़ गिरने की वजह से रास्ते में लंबा जाम लग गया. पुलिस-प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और रूट क्लियर कराया है. घटना प्रदेश के बाराबंकी जिले की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Chhangur Baba: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर भी चला बुलडोजर, प्रशासन ने पहले दिया था नोटिस

UP Accident: वीडियो बना रहे लोगों को महिला ने डांटा

हादसे में फंसी एक महिला यात्री का लोग वीडियो बनाने लगे. इस पर उन्होंने कहा कि यहां जिंदगी और मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं. अगर वीडियो बनाने की बजाए आप पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम बाहर निकल जाते. इसके बाद वीडियो बना रहे लड़कों को भीड़ ने वहां से भगा दिया. 

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने योगी आदित्यनाथ, इतने दिनों का कार्यकाल पूरा किया

UP Accident: जान बचाने के लिए खिड़की से कूद रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार, बाराबंकी-हैदरगढ़ रोड पर हरख राजा बाजार के पास हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बस गुजर रही थी, इसी वक्त पेड़ गिर गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए बस की खिड़की से कूद रहे थे. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. सीएमओ ने फिलहाल पांच मौतों की पुष्टि कर दी है. मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं. फंसे हुए लोगों को पेड़ काटकर बाहर निकाला गया है. बारिश के बीच हुए हादसे की वजह से राहत और बचाव कार्य में देरी लगी है. 

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने हापुड़ में किया बिहार के खूंखार अपराधी का एनकाउंटर, 50 हजार का घोषित था इनाम

UP Accident: अस्पताल में जारी घायलों का इलाज

अधिकारियों का कहना है कि बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी. हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. मृतक महिला में एक सरकारी टीचर भी थी, जो छुट्टी के बावजूद बीओ के आदेश पर स्कूल जा रही थीं. पेड़ गिरने की घटना में कई बस यात्री घायल हो गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. 

ये भी पढ़ें-Crime News: UP पुलिस और झारखंड के कुख्यात आरोपी के बीच हुई मुठभेड़, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

UP News UP Accident news up accident
Advertisment