कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की बढ़ीं मुश्किलें, दर्ज हुआ रेप केस, शादी का झांसा देकर 4 साल से रहे थे शोषण

UP News: सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मामले को लेकर मीडिया में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है.

UP News: सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मामले को लेकर मीडिया में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UP News

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर Photograph: (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की जांच के बाद केस दर्ज किया है. आरोप है कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने शादी और राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर चार साल तक एक महिला का शोषण किया. पीड़िता ने राकेश राठौर के खिलाफ पुलिस को सबूत भी दिए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी बोले- ‘हमारे पास बिहार की तरक्की का विजन’, मीसा का नीतीश पर वार

मामले में पुलिस का बयान

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मामले को लेकर मीडिया में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि सांसद ने चार साल तक शादी और राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की जांच के बाद केस दर्ज किया है.' हालांकि, सांसद राकेश राठौर ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 

जरूर पढ़ें: Aero India 2025 show: तारीखों का ऐलान, बैंगलुरु के इस एयरफोर्स स्टेशन पर होगा आयोजित, नॉनवेज फूड बिक्री पर रोक

सांसद राकेश राठौर की प्रतिक्रिया

वहीं, कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहना है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है.

जरूर पढ़ें: राहुल गांधी बोले- RSS चीफ भागवत का ‘सच्ची आजादी’ बयान संविधान के खिलाफ, अंबेडकर की विचारधारा को मिटा रहे

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि पीड़ित ने 15 जनवरी को थाने पहुंचकर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ शिकायत दी थी. पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी मुलाकात 2020 में राकेश राठौर से हुई थी. इसके बाद शादी करने और राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर उसका चार साल तक शोषण किया.

जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

congress UP News up news in hindi rape case Congress MP sitapur state News in Hindi Rakesh Rathore
      
Advertisment