Ram Mandir: अगले महीने राम मंदिर पर स्थापित होगी ध्वजा, बड़े-बड़े आंधी-तूफान को झेलने की ताकत, 360 डिग्री घूम जाएगा

Ram Mandir: राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजा स्थापित की जाएगी. पीएम मोदी ध्वजा स्थापित करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तरह इस बार भी भव्य आयोजन होने वाला है.

Ram Mandir: राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजा स्थापित की जाएगी. पीएम मोदी ध्वजा स्थापित करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तरह इस बार भी भव्य आयोजन होने वाला है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ayodhya Ram Mandir 5 June

Ram Mandir (File)

Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में फिर से बड़ा आयोजन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को धर्मध्वजा फहराएंगे. ध्वजा बहुत खास है, केसरिया रंग की ध्वजा बहुत खास है. ये बड़े से बड़े आंधी-तूफान को झेल जाएगा. इसे कोई नुकसान नहीं होगा. प्रेशर बनने पर धव्जा 360 डिग्री पर घूम सकती है. 

Advertisment

मंदिर का ध्वज केसरिया रंग की है, जिस पर सूर्य, ओम, कोविदर के चिन्ह् बने हुए हैं. राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर 42 फुट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है. इसी स्तंभ पर 22 फुट लंबी और 11 फुट चौड़ी पताका फहराई जाएगी.  

ये खबर भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर में बनेगी 30 फीट की दीवार, सुरक्षाकवच का करेगी काम; जानें अब तक निर्माण में कितने करोड़ खर्च हुए

21 नवंबर से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम

पीएम मोदी राम मंदिर के साथ-साथ आठ अन्य मंदिरों के शिखर पर भी ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के बाद 70 एकड़ परिसर में बने मंदिरों के दर्शन शुरू हो जाएंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम राम मंदिर के पूर्ण होने का संकेत हैं. ध्वजारोहण कार्यक्रम 21 नवंबर से शुरू हो जाएगा. मुख्य आयोजन 25 नवंबर को होगा. सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 12.30 तक कार्यक्रम होगा. लोग इस दौरान, रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे. 

ये खबर भी पढ़ें- Ram Darbar: राम मंदिर से सामने आई राम दरबार की पहली तस्वीर, भगवान राम की मनमोहक प्रतिमा का करिए दर्शन

इन मंदिरों में भी होगा ध्वजारोहण

राम मंदिर परिसर के जिन आठ मंदिरों पर ध्वजारोहण होगा, उसमें भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान सूर्य, भगवान हनुमान, मां भगवती, मां अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर सहित कुल 8 मंदिर शामिल हैं. 

ये खबर भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम का भव्य दरबार शुद्ध सोने की चमक से दमका, इन जगहों पर लगाया गया

28 को आएगी ध्वजा की टेस्ट रिपोर्ट

ट्रस्ट ध्वज को विभिन्न एजेंसियों की मदद से तैयार किया जा रहा है. 28 अक्टूबर को भवन निर्माण समिति की बैठक होगी, जिसमें टे​स्ट रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके आधार पर ही ध्वज के कपड़े को सिलेक्ट किया जाएगा. 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को ध्वज झेल पाए, उसके लिए कपड़े की गुणवत्ता जरूरी है. बैठक में इस पर भी मुहर होगा.

ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Ram Mandir: पाकिस्तान में बन रहा भव्य राम मंदिर, मुख्य पुजारी भारत से गंगाजल लेकर आए

PM modi Ram Mandir
Advertisment