UP के कई जिलों में बारिश: फसलों को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

UP Weather Alert: यूपी में बारिश के कारण मौसम बदल गया है. बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. योगी सरकार इसे लेकर अलर्ट है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

UP Weather Alert: यूपी में बारिश के कारण मौसम बदल गया है. बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. योगी सरकार इसे लेकर अलर्ट है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM file 2

CM Yogi (File)

उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने में आ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर शाम से लेकर गुरुवार सुबह तक बारिश हुई. लखनऊ, सीतापुर और कानपुर सहित अन्य जिलों में अब भी बारिश हो रही है. योगी सरकार बारिश को लेकर अलर्ट पर है. किसानों को लेकर अफसरों को सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, तूफान, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों को राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- UP: ‘घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाता’, सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में बताया क्यों पहले अविवाहित रहते थे लोग

नुकसान का आकंलन करने की मांग

सीएम ने निर्देश दिया है कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें और राहत कार्य पर नजर रखें. उन्होंने प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए कहा है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे फसलों के नुकसान का आंकलन करके शासन को जानकारी दे दें, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- DA Hike: उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को सरकार की बड़ी राहत, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत का हुआ इजाफा

उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

बुधवार देश शाम तक पूरे उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. बारिश और मौसम बदलने से तापमान गिरा है, आम आदमी को इससे बहुत आराम मिला है. हालांकि, बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है क्योंकि फसलों को भारी नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Varanasi Gangrape Case: वाराणसी गैंगरेप मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग होटलों में की थी हैवानियत

ये भी पढ़ें- UP News: पांच बच्चों की मां चार बच्चों के पिता के साथ भागी, शादी करके फेसबुक पर डाली फोटो

 

UP News CM Yogi UP Rain
      
Advertisment