/newsnation/media/media_files/2025/04/10/HFFDhGx5J9AOkqs079pK.jpg)
CM Yogi (File)
उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने में आ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर शाम से लेकर गुरुवार सुबह तक बारिश हुई. लखनऊ, सीतापुर और कानपुर सहित अन्य जिलों में अब भी बारिश हो रही है. योगी सरकार बारिश को लेकर अलर्ट पर है. किसानों को लेकर अफसरों को सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, तूफान, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों को राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- UP: ‘घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाता’, सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में बताया क्यों पहले अविवाहित रहते थे लोग
नुकसान का आकंलन करने की मांग
सीएम ने निर्देश दिया है कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें और राहत कार्य पर नजर रखें. उन्होंने प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए कहा है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे फसलों के नुकसान का आंकलन करके शासन को जानकारी दे दें, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें- DA Hike: उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को सरकार की बड़ी राहत, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत का हुआ इजाफा
#WATCH | Uttar Pradesh's Lucknow receives spell of light rain
— ANI (@ANI) April 10, 2025
IMD predicts partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers in the city today pic.twitter.com/Jna6i58lfw
#WATCH | Uttar Pradesh | Kanpur receives fresh spell of rainfall bringing relief from soaring temperature. pic.twitter.com/8KQ8DTbBE5
— ANI (@ANI) April 10, 2025
उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
बुधवार देश शाम तक पूरे उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. बारिश और मौसम बदलने से तापमान गिरा है, आम आदमी को इससे बहुत आराम मिला है. हालांकि, बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है क्योंकि फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- Varanasi Gangrape Case: वाराणसी गैंगरेप मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग होटलों में की थी हैवानियत
ये भी पढ़ें- UP News: पांच बच्चों की मां चार बच्चों के पिता के साथ भागी, शादी करके फेसबुक पर डाली फोटो