/newsnation/media/media_files/2025/04/09/qgf8Qq17Cr1biGPMZwFN.jpg)
DA Hike: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई में इजाफा किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत बढ़ाया है. एक जनवरी 2025 से राज्य सरकार का महंगाई भत्ता 53 से 55 प्रतिशत कर दिया गया है.
CM Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh Government increases Dearness Allowance (DA) for State Government employees by 2% with effect from 1st January 2025 - from 53% to 55%. pic.twitter.com/5XwmDMeGjK
— ANI (@ANI) April 9, 2025
केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी डीए बढ़ा
इससे पहले 28 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत दी थी. केंद्र ने महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी.केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है.
क्या होता है मंहगाई भत्ता
महंगाई भत्ते को ही इंग्लिश में डीए और डियरनेस अलाउंस कहा जाता है. सरकारी कर्मचारियों को महंगाई की भरपाई करने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है. सरकारी कर्मचारियों का जीवन महंगाई से प्रभावित न हो इसलिए सरकार कर्मचारियों का डीए बढ़ाती है.
ये भी पढ़ें- DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार का तोहफा, दो प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता