Varanasi Gangrape Case: वाराणसी गैंगरेप मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग होटलों में की थी हैवानियत

Varanasi Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अलग-अलग होटलों में ले जाकर युवती के साथ दरिंदगी की.

Varanasi Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अलग-अलग होटलों में ले जाकर युवती के साथ दरिंदगी की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Varanasi gang rape accused arrested

Representational Image Photograph: (Social)

Varanasi Gang Rape: उत्तर प्रदेश के वाराणसी गैंगरेप मामले में पुलिस ने 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह घटना लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की है. फिलहाल, पीड़िता सुरक्षित है और उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस पीड़िता और उसके परिवार के लगातार संपर्क में है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: पांच बच्चों की मां चार बच्चों के पिता के साथ भागी, शादी करके फेसबुक पर डाली फोटो

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पीड़िता की मां से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवती 29 मार्च को कुछ युवकों के साथ घर से निकली थी. जब वह कई दिनों तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने 4 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में जब पुलिस ने युवती को बरामद किया, तो उसने शुरुआत में दुष्कर्म के बारे में कुछ नहीं बताया. लेकिन 6 अप्रैल को परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई.

यह भी पढ़ें: Varanasi में द‍िखा श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर से बाहर रोके जा रहे वाहन...ड्रोन से रखी जा रही नजर

ये है आरोपियों की पहचान

पीड़िता के बयान के अनुसार, 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आरोपियों ने उसे कई होटलों और हुक्का बार में ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहैल, दानिश, अनमोल, साजिद, जहीर, इमरान, जैब, अमन और राज खान शामिल हैं. इनमें से 9 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से जारी है और सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Varanasi : होमगार्ड के लड़के ने पैर टूटने के बाद भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पाया तीसरा स्थान, यूट्यूब से पढ़कर परीक्षा की पास

यह भी पढ़ें: Varanasi में दो महिला सिपाहियों ने क‍िया अनोखा काम, महाकुंभ की शुरुआत से महाशिवरात्रि तक 4500 बिछड़े लोगों को मिलवाया
 

UP News Uttar Pradesh varanasi-news up Crime news up crime news in hindi state news Varanasi rape case state News in Hindi
      
Advertisment