Varanasi में द‍िखा श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर से बाहर रोके जा रहे वाहन...ड्रोन से रखी जा रही नजर

Varanasi news: वाराणसी शहर में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. रेल से लेकर सड़क तक लोग ही लोग हैं. स्थिति ये है की शहर पूरी तरह जाम हो चुका है. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.

Varanasi news: वाराणसी शहर में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. रेल से लेकर सड़क तक लोग ही लोग हैं. स्थिति ये है की शहर पूरी तरह जाम हो चुका है. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Varanasi में द‍िखा श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर से बाहर रोके जा रहे वाहन...ड्रोन से रखी जा रही नजर

huge crowd devotees seen in varanasi news in hindi Photograph: (Social Media)

Varanasi news: वाराणसी शहर में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. रेल से लेकर सड़क तक लोग ही लोग हैं. स्थिति ये है की शहर पूरी तरह जाम हो चुका है. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. पुलिसकर्मियों को खासा मशक्कत करनी पड़ रही है. भीड़ को संभालने के लिए यहां भरसक प्रयास क‍िए जा रहे हैं.

Advertisment

वाराणसी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म भारी भीड़ उमड़ रही है. स्‍थ‍ित‍ि तो ये क‍ि लोग खुद बता रहे हैं क‍ि ट्रेन जब आ रही है तो भीड़ का दबाव इस कदर आ रहा है क‍ि लग रहा है क‍ि हम सांस नहीं ले पाएंगे. 

पैदल आ रहा है जत्थे का जत्था 

वाराणसी के सड़कों पर गाड़ियां न के बराबर हैं क्योंकि भीड़ इतनी पहुंच गई है कि पैदल लोग किसी तरह चल पा रहे हैं. जत्थे का जत्था पैदल आ रहा है. घंटों इंतजार करने के बाद लोग बाबा के दर्शन प्राप्त कर पा रहे हैं. वाराणसी में इतना जाम है की बाहर की गाड़ियों को शहर से बाहर रोक कर पार्क किया जा रहा है. सैकड़ों गाड़िया जो बाहर की हैं वो शहर से बाहर खड़ी हैं. ऐसे में लोगों को अपनी गाड़‍ियां शहर से बाहर खड़ी कर पैदल ही गंगा घाट के ल‍िए जा रहे हैं.

 

भीड़ को न‍ियंत्रि‍त करने के ल‍िए ड्राेन का इस्‍तेमाल

हालात ये हो गए हैं क‍ि वाराणसी शहर के बाहर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं. इन गाड़ियों को शहर के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, शहर के अंदर भीड़ को न‍ियंत्रि‍त करने के ल‍िए ड्राेन का इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है ज‍िससे क्राउड को मैनेज क‍िया जा सके. 

(वाराणसी से न्यूज स्टेट संवाददाता सुशांत मुखर्जी की र‍िपोर्ट) 

ये भी पढ़ें:Gaza Ceasefire: 'हमास को तुरंत रिहा करने होंगे सभी बंधक', अमेरिका ने आतंकी संगठन को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें:Delhi Election में AAP के सारे समीकरणों को भेद कर ऐसे बनी BJP सरताज, Exclusive Analysis

up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi varanasi up news in hindi state news Crowd crowd of devotees breking news in varanasi away from the crowd State News Hindi state News in Hindi up news in hindi live update
      
Advertisment