Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब परेड ग्राउंड स्थित लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर से देखा गया. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने के तुरंत बाद धमाके की आवाज भी सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पास ही एक गोदाम में काम कर रहे राहुल नामक युवक ने दावा किया कि उसने सिलेंडर फटने जैसी तेज आवाज सुनी थी. हालांकि, आधिकारिक रूप से सिलेंडर ब्लास्ट की पुष्टि नहीं की गई है.
नहीं हुआ कोई भी हताहत
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने के लिए छह फायर टेंडर लगाए गए थे. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया. राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: UP News: पनीर की जगह चिकन भेजने पर युवक का फूटा गुस्सा, तोड़ा होटल का शीशा, हो गई मौत
इस गोदाम में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार, जिस गोदाम में आग लगी, उसमें बड़ी मात्रा में लकड़ियां और टेंट से जुड़ा सामान रखा गया था. यह गोदाम प्रयागराज में प्रसिद्ध लल्लूजी एंड संस कंपनी का है, जो पिछले 104 वर्षों से कुंभ, अर्धकुंभ और माघ मेलों के दौरान तंबुओं का शहर बसाने का काम करती है. महाकुंभ जैसे आयोजनों में इस कंपनी की भूमिका अहम रही है.
घटना के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए. फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर मौजूद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: कार में बदमाशों ने किया बम से हमला, बाल-बाल बचे सवार, CCTV में कैद पूरी वारदात
यह भी पढ़ें: UP News: वन विभाग की लापरवाही से कस्टडी से फरार हुआ तस्कर, बाघ के अंगों के साथ हुआ था गिरफ्तार