UP News: वन विभाग की लापरवाही से कस्टडी से फरार हुआ तस्कर, बाघ के अंगों के साथ हुआ था गिरफ्तार

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से वन विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाघ के अंगों की तस्करी का आरोपी उनके चंगुल से भाग निकला.

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से वन विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाघ के अंगों की तस्करी का आरोपी उनके चंगुल से भाग निकला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
lakhimpur kheri forest department

lakhimpur kheri forest department Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में वन्यजीव अंगों की तस्करी के गंभीर मामले में पकड़ा गया एक तस्कर शुक्रवार सुबह वन विभाग की हिरासत से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार तस्कर भागीराम ने शौच जाने का बहाना बनाया और इसी दौरान एक वनकर्मी को धक्का देकर भाग निकला. इस घटना में वनकर्मी घायल हो गया है. फिलहाल, वन विभाग की टीम पुलिस के साथ मिलकर फरार तस्कर की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisment

घटना शुक्रवार सुबह रेंज कार्यालय की है, जहां तस्करों को कोर्ट में पेशी से पहले रखा गया था. बताया गया है कि तस्कर भागीराम निवासी ग्राम मकनपुर को शौच के लिए ले जाया गया था, तभी उसने अचानक वनकर्मी पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. वनकर्मी ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तस्कर उसे घायल कर भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri violence Case:सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेणी के बेटे को दी जमानत

 नेपाल सीमा तक बढ़ाई गई निगरानी

इस मामले में पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, चौराहों और नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. साथ ही तस्कर के रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है. फरार तस्कर के नेपाल भागने की आशंका के चलते एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर सतर्कता और बढ़ा दी गई है.

 यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Famous Saree: ये हैं उत्तर प्रदेश की 5 मशहूर साड़ियां, पहनते ही आता है रॉयल लुक 

नाखून दांत सहित जबड़े की तीन हड्डियां बरामद

बता दें कि बरेली एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार देर शाम दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें एक नेपाली तस्कर भी शामिल है. पकड़े गए तस्करों के पास से बाघ के 18 नाखून, 17 दांत और जबड़े की तीन हड्डियां बरामद की गई थीं. पूछताछ के बाद दोनों को रेंज कार्यालय में रखा गया था, जहां से शुक्रवार सुबह भागीराम फरार हो गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: UP News: नोएडा के होटल के कमरे में IT इंजीनियर ने लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड भी थी साथ, ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: UP Crime News: ऑनर किलिंग मामले में बेटी की हत्यारिन मां को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला

 

UP News lakhimpur-kheri up Crime news up crime news in hindi Uttar Pradesh news hindi state news Lakhimpur state News in Hindi
      
Advertisment