Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मामला यमुनानगर इलाके का है, जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने चलती कार पर बम से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक कार सड़क किनारे रुकती है और तभी दूसरी दिशा से आ रही एक बाइक पर सवार दो युवक कार के पास पहुंचते हैं. तभी तेजी से कार पर कुछ फेंकते हैं और फरार हो जाते हैं. अचानक तेज धमाके के साथ कार में आग लग जाती है. कार में बैठे लोग घबराकर तुरंत बाहर की ओर भागते हैं और किसी तरह अपनी जान बचाते हैं.
हमले के बाद इलाके में अफरा - तफरी
इस हमले में कार चला रहे वेद और पीछे बैठे रवि केसरवानी को हल्की चोटें आई हैं. गनीमत रही कि वक्त रहते दोनों कार से बाहर निकल गए, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई. यह घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारी बारी बाजार की बताई जा रही है और यह वारदात रात करीब 9 बजे की है. बम फेंकने के कारण कार को काफी नुकसान पहुंचा है और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
लोगों में फैली दहशत
पीड़ित की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है, जिस पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. वहीं आम लोगों में इस वारदात को लेकर डर और गुस्से का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके. प्रशासन की ओर से पूरे इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में रेल हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का पोल, साजिश की आशंका
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 20 दिन बाद फिर से खुला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन