Prayagraj News: प्रयागराज में रेल हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का पोल, साजिश की आशंका

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेलवे हादसा होते-होते रह गया. यहां रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का पोल मिला, जिसके चलते महकमे में हड़कंप मच गया. ये घटना फाफामऊ-ऊंचाहार रूट पर अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prayagraj pole found on railway track

Prayagraj pole found on railway track Photograph: (Social)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का पोल मिला. यह घटना फाफामऊ-ऊंचाहार रूट पर अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह लगभग 04:15 की बताई जा रही है. इस पटरी से एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी, हालांकि, लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया. इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बताया जा रहा है कि अगर ट्रेन समय पर नहीं रुकती, तो पटरी पर रखा यह लोहे का पोल दुर्घटना का कारण बन सकता था.

Advertisment

साजिश की जताई आशंकाम

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. ट्रेन मैनेजर प्रवीण की मौजूदगी में ट्रैक से लोहे का पोल हटाया गया. इसके बाद रेलवे ट्रैफिक को सामान्य किया गया. रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर पोल रखे जाने की आशंका जताई जा रही है. इसे एक गंभीर साजिश के रूप में देखा जा रहा है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है. मामले की जांच के लिए आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), जीआरपी  और इंटेलिजेंस यूनिट को अलर्ट कर दिया गया है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक पर पोल रखे जाने की यह घटना सामान्य नहीं है और यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि पोल किसने और कब रखा.

यह भी पढ़ें: Prayagraj Murder Mystery: एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्‍या का खुलासा, सुपारी क‍िल‍िंग या गैर इरादतन हत्‍या

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

घटना के बाद आसपास के गांवों और इलाकों में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं कि अगर समय रहते ट्रेन नहीं रुकती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल,  जांच एजेंसियां हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं और जल्द ही दोषियों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Udaipur railway track blast: ​ ​रेलवे ट्रैक को उड़ाने की कोशिश, PM Modi ने हाल में किया था उद्घाटन

यह भी पढ़ें: Railway Alert: इंडियन रेलवे के कारण फिर परेशान हुए यात्री, इस वजह से कैंसिल करना पड़ रहा है प्लान

Prayagraj Prayagraj News in Hindi Latest Prayagraj News in Hindi prayagraj news UP News state news state News in Hindi grp GRP Police
      
Advertisment