इंडियन रेलवे देश की उन चुनिंदा सरकारी संस्थाओं में शामिल है, जिसके पास सबसे अधिक मैनपावर है. भारतीय रेलवे यात्रियों को सहुलियत देने के लिए हर संभव प्रयास करता है. इंडियन रेलवे को भारत का लाइफलाइन कहा जाता है. भारत में आम आदमी से लेकर रईस आदमी तक ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. ट्रेन का सफर आरामदायक और सहूलियत भरा होता है, जिस वजह से ट्रेन भारतीयों की पहली पसंद है. भारतीय रेलवे लोगों की सहूलियत को ध्यान में देते हुए हर रोज हजारों ट्रेनें चलाती है. बावजूद इसके, ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को कभी-कभी टिकट कैंसिलेशन का सामना करना पड़ता है.
इस वजह से लोगों को होती है पेरशानी
दरअसल, रेलवे अलग-अलग वजहों से ट्रेनें कैंसिल करता रहता है. ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को अपने प्लान कैंसिल करने पड़ते हैं. अगर आप भी हाल में यात्रा करने वाले हैं तो सबसे पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची देख लें.
यूटिलीटीज की ये खबरें भी पढ़ें- Delhi Metro Hotel: अब सिर्फ 400 रुपये में दिल्ली मेट्रो की होटल सुविधा का ले सकते हैं फायदा, ऐसे करनी होगी बुकिंग
इस बार क्यों कैंसिल हुई ट्रेन
इस बार, ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल में मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन की तीसरी और चौथी लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ा जा रहा है. इस वजह से 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई रेल गाड़ियां प्रभावित हो रही हैं. अगर आप भी सफर पर जाने वाले हैं या फिर किसी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची देख लेनी चाहिए…
रद्द की गई ट्रेनें की लिस्ट
- 13 अप्रैल 2025- एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12145, लोकमान्य तिलक टर्मिनस–पुरी एक्सप्रेस कैंसिल
- 15 अप्रैल 2025- इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20917, इंदौर–पुरी एक्सप्रेस कैंसिल
- 15 अप्रैल 2025- पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12146, पुरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल
- 16 अप्रैल 2025- पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20813, पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस कैंसिल
- 18 अप्रैल 2025- गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 12993, गांधीधाम–पुरी एक्सप्रेस कैंसिल
- 19 अप्रैल 2025- जोधपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20814, जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस कैंसिल
- 21 अप्रैल 2025- पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12994, पुरी–गांधीधाम एक्सप्रेस कैंसिल
- 22 अप्रैल 2025- इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20917, इंदौर–पुरी एक्सप्रेस कैंसिल