दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है. दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली एनसीआर के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है. डीएमआरसी लगातार अपने नेटवर्क में इजाफा कर रही है. इसके लिए नए-नए मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क वर्तमान में कुल 400 किलोमीटर का है. हर रोज 10 लाख से अधिक यात्री दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली के लोगों के लिए लाइफलाइन है.
डीएमआरसी ने शुरू की नई सुविधा
दिल्ली मेट्रो संचालित करने वाली डीएमआरसी अपने यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं देती है. डीएमआरसी ने अब एक बार फिर से यात्रियों के लिए एक नई सर्विस एड की है. अब मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को मेट्रो से उतरते ही होटल मिलेंगे. डीएमआरसी ने ही ये होटल सर्विस शुरू की है. कोई भी अब इसे बुक कर पाएगा.
यूटिलीटीज की ये खबरें भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को इस राज्य में मिलेंग नौ हजार, हर किस्त में खाते में आएंगे 3000
इतने रुपये में बुक हो जाएंगे पॉड होटल
दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को पॉड होटल की सर्विस मिलेगी. वर्तमान में ये सुविधा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लोगों के लिए शुरू की गई है. कुछ घंटों और एक दिन से अधिक वक्त के लिए इसे बुक किया जा सकता है. पॉड होटल को बुक करने के लिए आपको सिर्फ 400 रुपये खर्च करने होंगे. 400 रुपये से टैरिफ शुरू होगा, जो रूम और समय के हिसाब से घटता बढ़ता रहेगा. आपको इसमें बहुत सारी सुविधाएं भी जाएंगी.
यूटिलीटीज की ये खबरें भी पढ़ें- 1 अप्रैल से ATM और मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव संभव, लापरवाही पड़ेगी भारी
कैसे बुक कर सकते हैं पॉड होटल
अब सवाल आएगा कि इसे ऑनलाइन कैसे बुक किया जा सकता है. पोड होटल को आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर आप सीधे होटल के रिसेप्शन पर जाकर भी बुक कर सकते हैं. आपको होटल के रिशेप्शन में बिल के बारे में और जानकारी भी मिल सकती है.
यूटिलीटीज की ये खबरें भी पढ़ें- Indian Railway Alert: इंडियन रेलवे ने अप्रैल में कैंसिल की कई सारी ट्रेनें, सफर करने से पहले देखें सूची