/newsnation/media/media_files/2025/03/28/N0OaQ95eTGGQZGjBBdU4.jpg)
Rules Changing From 1st April 2025
Rules Changing From 1st April 2025 : मार्च का महीना जाने को है और अप्रैल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में देश में एक अप्रैल से कई नियम बदल जाएंगे. इनमें एक नियम बैंक से भी जुड़ा है. ऐसे में अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है तो यह आपके काम की खबर हो सकती है. दरअसल, 1 अप्रैल 2025 से देश में बैंक से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसका असर सेविंग्स अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और एटीएम ट्रांजैक्शन पर भी पड़ेगा.
यह खबर भी पढ़ें-Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन में पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, ये रहा अपडेट
एटीएम से जुड़ा नियम बदला
पहला नियम एटीएम से जुड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंकों ने एटीएम से जुड़े फ्री मनी विड्रॉल की लिमिट को कम कर दिया है. नए नियम के मुताबिक अब कस्टमर अन्य बैंकों के एटीएम से महीने में केवल तीन बार ही फ्री में पैसा निकाल पाएंगे. इसके बाद उनको हर ट्रांजेक्शन पर 20 से 25 रुपए चार्ज देना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार आपको कैश निकालने पर 17 रुपए फीस देनी पड़ती है, जिसके 1 अप्रैल से बढ़ाकर 19 रुपए कर दिया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : यात्रा की प्लानिंग से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रद्द हो गई इतनी ट्रेनें
मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में बदलाव
दूसरा नियम मिनिमम बैलेंस से जुड़ा है. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक समेत कुछ अन्य बैंकों ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. नई व्यवस्था के अनुसार अब यह बैलेंस इस बात पर डिपेंड करेगा कि आपका बैंक अकाउंट शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण इलाके में है. अब आपको निर्धारित राशि से कम बैलेंस पर जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. अगर आपका इन बैंकों में अकाउंट है तो समय रहते आरबीआई के नियमों से अपडेट हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ जाए.
यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Card Kaise Banaye : एक परिवार में कितने लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड? ये रहा जवाब
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव से रिवॉर्ड पॉइंट्स शुल्क और अन्य लाभों पर असर पड़ेगा. कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ सुविधाओं को सीमित करने का फैसला किया है. एसबीआई अपने सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड पर स्विगी के रिवॉर्ड पॉइंट्स को पांच गुना से घटाकर आधा कर देगा. एयर इंडिया के सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 कर दिया जाएगा. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने क्लब विस्तारा माइलस्टोन रिवार्ड्स को पूरी तरह बंद करने जा रहा है .